(जॉब) यहां अप्रेंटिस के पदों पर निकली भर्ती, 15 जनवरी तक आवेदन का मौका
Railway Apprentice Recruitment 2023: अगर आप रेलवे में नौकरी ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए शानदार मौका है। सेंट्रल रेलवे (Central Railway) ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली हैं। कुल 2422 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। अब ऐसे में, जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं और योग्य भी हैं वे ऐसा कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आरआरसी सीआर की आधिकारिक साइट rrccr.com पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन की प्रक्रिया आज से यानी कि15 दिसंबर, 2022 शुरू हो रही है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 15 जनवरी, 2023 तक चलेगी। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि लास्ट डेट बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष (10+2 परीक्षा सिस्टम के तहत) पास होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों को 15 वर्ष की आयु पूरी करनी चाहिए थी और 15-12-2022 तक आयु 24 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।
Central Railway Recruitment 2023: सेंट्रल रेलवे अप्रेंटिस के पदों पर ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
सेंट्रल रेलवे अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rrccr.com पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर अप्रेंटिस पदों के तहत “ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें” पर क्लिक करें। अब रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें। अब फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें। इसके बाद भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले लेंकर रख लें।
ये देना होगा शुल्क
अप्रेंटिस के पदों पर उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा। भुगतान डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग / एसबीआई चालान आदि का उपयोग करके किया जा सकता है। वहीं इस भर्ती से संबंधित अधिक विवरण के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट देख सकते हैं।
ऐसे होगा सेलेक्शन
अप्रेंटिस के पदों पर उम्मीदवारों का चयन आधिकारिक नोटिफिकेशन में दी गई सूचना के अनुसार, अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर होगा। यह लिस्ट दसवीं परीक्षा में मिले अंक और आईटीआई अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।
स्रोत इंटरनेट मीडिया
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें