विशाखापत्तनम में ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसी छात्रा, रेलकर्मियों ने रेस्क्यू कर बचाया

ख़बर शेयर करें

आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम स्थित दुव्वाडा स्टेशन पर दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जहां एक छात्रा ट्रेन से उतरते समय फिसल गई और वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गई।

मौत को सामने देख छात्रा जोर-जोर से चिल्लाने लगी। हालांकि, गनीमत रही कि ट्रेन तुरंत रुक गई और लड़की को रेस्क्यू कर बचा लिया गया।

ऐसे घटी घटना
विज्ञान कॉलेज में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रही एक युवती अन्नावरम में गुंटूर से रायगड़ा जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में सवार हुई। जैसे ही ट्रेन दुव्वाडा स्टेशन पर रुकी उसने चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश की और हड़बड़ी में वह फिसल गई और ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गई। युवती के डर से चीखने पर वहां अफरा-तफरी मच गई। हालांकि ट्रेन तुरंत रुक भी गई। रेलवे कर्मचारियों ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और युवती को बचाने के उपाय किए। रेलवे कर्मचारियों ने तुरंत ट्रेन रुकवा दी और बच्ची को छुड़ा लिया। अंत में उसे बाहर निकालकर केआईएमएस अस्पताल ले जाया गया। उसकी स्वास्थ्य स्थिति देखी जानी बाकी है। युवती को बचाने के लिए स्थानीय लोगों ने रेलवे कर्मचारियों की तारीफ की।

Ad
Ad