भारत में चीन वाले कोरोना वैरिएंट के अलावा XBB के मामले सबसे ज्यादा, जानिए क्या हैं इसके लक्षण, कितना खतरनाक, हर एक डिटेल
कोरोना के बढ़ते हुए मामलों ने भारत की चिंताएं बढ़ा दी हैं. भारत में चीन वाले कोरोना वैरिएंट के अलावा XBB के मामले भी देखे जा रहे हैं. इसी बीच इंडियन सार्स सीओवी 2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम ( INSACOG) ने अपने बुलेटिन में कहा कि COVID-19 वैरिएंट ओमिक्रोन और इसका वैरिएंट ‘XBB’ भारत में बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है.
बुलेटिन के मुताबिक ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट के मामले 63 फीसदी से ज्यादा हैं. हालांकि INSACOG ने कहा है कि कुल मिलाकर संक्रमण दर प्रति दिन 500 से नीचे है.
भारत में जहां एक तरफ XBB ने चिंता बढ़ा रखी है वहीं दूसरी तरफ कोरोना के वैरिएंट BA.2.75 ने भी सबको डरा रखा है. हालांकि, इस दौरान बीमारी की गंभीरता या अस्पताल में भर्ती होने में कोई बढ़ोतरी नहीं देखी गई है. ऐसे में अन्य देशों में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच भारत ने बचाव के लिए कदम उठाना शुरू कर दिए हैं.
क्या हैं XBB और XBB.1?
XBB ओमिक्रॉन के सब-लाइनेज BJ.1 और BA.2.75 से मिलकर बना है. इसे रिकॉम्बिनेंट वैरिएंट कहा जाता है. वहीं, XBB.1, XBB का सब-लाइनेज है. ब्रिटेन, अमेरिका और सिंगापुर में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. चीन में भी कई शहरों में फिर से लॉकडाउन लगने लगा है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि कोरोना के मामलों में उछाल की वजह XBB हो सकता है. XBB और XBB.1 सिंगापुर, बांग्लादेश, यूरोप और उत्तरी अमेरिका में मिला है. सिंगापुर में कोरोना के मामले तो लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं.
जब एक ही समय में दो या उससे ज्यादा वायरस किसी सेल को संक्रमित करते हैं, तो रिकॉम्बिनेंट वैरिएंट बनता है. हालांकि, रिकॉम्बिनेंट वैरिएंट का संक्रमण रेयर है, फिर भी ये हो सकता है. XXB वैरिएंट के भी अन्य वैरिएंट की तरह कुछ कॉमन लक्षण हैं. एक्सपर्ट ने अमेरिका में इस वैरिएंट से संबंधित प्रमुख लक्षण नाक बहना, गले में खराश, बुखार, सिरदर्द, छींक, सर्दी, खांसी और कर्कश आवाज बताया गया है.
कितने खतरनाक हैं ये जेनेटिक वैरिएंट?
पेकिंग यूनिवर्सिटी में BIOPIC के असिस्टेंट प्रोफेसर युनलोंड रिचर्ड काओ का मानना है कि XBB एंटीबॉडी को चकमा देने वाला वैरिएंट हो सकता है उन्होंने ट्वीट कर कहा कि XBB ओमिक्रॉन के BA.2.75.2 और BQ.1.1 से ज्यादा खतरनाक है और इम्युनिटी को चकमा दे सकता है. उन्होंने दावा किया कि कोरोना के बाकी वैरिएंट्स भी इम्यूनिटी को चकमा दे सकते हैं, लेकिन उनकी क्षमता XBB के मुकाबले कम है. वहीं, केरल की स्वास्थ्य मंत्री ने भी हाल ही में बताया कि नए वैरिएंट्स से संक्रमित होने वाले 1.8% लोगों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत होती है. उन्होंने कहा कि बुजुर्ग और किसी बीमारी से जूझ रहे लोग इन नए वैरिएंट्स से गंभीर रूप से संक्रमित हो सकते हैं.
दुनिया भर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले
बता दें कि चीन समेत दुनियाभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. क्रिसमस और न्यू ईयर के जश्न के बाद जापान, अमेरिका, दक्षिण कोरिया और ब्राजील में भी कोरोना बेलगाम हो गया है. दुनियाभर में पिछले 7 दिन में कोरोना के 30 लाख से ज्यादा केस सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 9847 लोगों ने महामारी से जान गंवाई है. अकेले जापान में 7 दिन में 2188 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. कोरोना के आंकड़ों पर नजर रखने वाली संस्था worldometers के मुताबिक, दुनियाभर में पिछले 7 दिन में कोरोना के 3,044,999 केस सामने आए हैं. जबकि 9,847 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. इस दौरान 2,545,786 लोग ठीक भी हुए हैं.
सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित जापान में
कोरोना से सबसे ज्यादा संक्रमित जापान है. यहां पिछले 1 हफ्ते में 10 लाख केस मिले हैं. वहीं 2188 लोगों की मौत हुई है. दक्षिण कोरिया में भी मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां 457,745 केस सामने आए हैं. वहीं, 429 लोगों की मौत हुई है. अमेरिका में 7 दिन में 212,026 केस मिले हैं. जबकि 1239 लोगों ने पिछले 7 दिन में कोरोना से अपनी जान गंवाई है. ब्राजील में 7 दिन में 185,947 केस मिले हैं. जबकि 1015 लोगों की जान गई है. वहीं चीन के पड़ोसी ताइवान में 185947 केस मिले हैं. इस दौरान 174 लोगों की मौत हुई है. हॉन्ग कॉन्ग में 291 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. जबकि 164182 केस मिले हैं।
स्रोत इंटरनेट मीडिया
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें