जयपुर में आदित्य बिरला समूह का अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन हुआ संपन्न, कई विदेशी जानी हस्तियों ने की शिरकत,सेंचुरी पल्प एंड पेपर प्रबंधन ने भी किया प्रतिभाग..
जयपुर में आदित्य बिरला समूह का अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 14 ,15 व 16 दिसंबर को संपन्न हुआ। सम्मेलन में मुख्य वक्ताओं के रूप में भारत सरकार के मुख्य सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, ब्रिटेन के भूतपूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, यूनाइटेड स्टेट्स की पूर्व सेक्रेटरी ऑफ स्टेट श्रीमती हिलेरी क्लिंटन आदि मौजूद रहे। समूह के चेयरमैन श्री कुमार मंगलम बिरला ने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उद्योग जगत में बढ़ोतरी के लिए विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला एवं उद्योग जगत में आने वाली समस्याओं से भी अवगत कराया।
सभी उद्योगपतियों एवं वक्ताओं ने यह माना कि भारत अगले 5 से 10 वर्षों में विश्व पटल पर एक मजबूत आर्थिक एवं औद्योगिक शक्ति के रूप में आगे आएगा। कार्यक्रम के दौरान महिला समूह के उद्योगों जैसे हिंडालको, ग्रासिम, अल्ट्राटेक, नोवोलीस, बिरला स्टेट एवं पेंट उद्योग इत्यादि प्रमुख औद्योगिक इकाइयों ने अपना फ्यूचर बिजनेस मॉडल प्रस्तुत किया। समूह द्वारा 2025 तक 100 बिलियन डॉलर का कारोबार करने का संकल्प लिया गया । कार्यक्रम के अंत में व्यक्तिगत एवं समूह स्तर पर अवार्ड भी वितरित किए गए।
सेंचुरी पल्प एंड पेपर की तरफ से सेंचुरी पल्प एंड पेपर के सीईओ विजय कॉल, चीफ मार्केटिंग ऑफिसर कामेश दीक्षित एवं एचआर हेड डॉक्टर अरुण प्रकाश पांडे ने उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें