अपनी बेटी का दहेज लेकर प्रेमी के साथ भाग गई माँ, 14 को आनी है बारात
मंगलौर: शादी से दस दिन पहले एक महिला बेटी के जुटाए दहेज के सामान को लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई। स्वजन को जब इस बात की जानकारी मिली तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई है। शादी की तैयारियों को बीच में छोड़कर स्वजन महिला की तलाश में जुटे हुए है।
कोतवाली मंगलौर क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला के पति की पिछले साल मौत हो गई थी। महिला का एक बेटा एवं तीन बेटियां है। इसके अलावा परिवार के अन्य सदस्य भी रहते है। महिला की बड़ी बेटी की शादी 14 दिसंबर को तय हो गई थी। इसके चलते घर में शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही थी। मेहमानों का आना-जाना भी शुरु हो गया था। अधिकांश रिश्तेदारों के यहां पर शादी का निमंत्रण भी भेजा जा चुका है। साथ ही स्वजन लगातार बाजार से शादी के लिए सामान जुटाया था। घर में सोने-चांदी के जेवरात के अलावा एक लाख रुपये भी रखे हुए थे।
महिला शनिवार की रात को अपने प्रेमी के साथ घर में रखे जेवरात एवं एक लाख रुपये लेकर फरार हो गई। सारी रात जब महिला घर नहीं लौटी तो स्वजन को इस बात की चिंता हुई। महिला की तलाश की गई। वहीं युवक से भी संपर्क किया गया लेकिन उसका भी कोई पता नहीं चल सका। मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। ऐसे में अब शादी की सभी तैयारियों को छोड़कर स्वजन महिला की तलाश में जुटे है। वहीं मंगलौर कोतवाली में रविवार को इस संबंध में शिकायत की गई। पुलिस तहरीर के आधार पर महिला की तलाश में जुट गई है।
स्रोत इंटरनेट मीडिया

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें
आँचल दुग्ध संघ मनाएगा डायमंड जुबली: हल्द्वानी में कल भव्य अधिवेशन
एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, 22 तोला सोने के जेवरात संग 02 शातिर चोर गिरफ्तार, लालकुआं और मुखानी के घरों में लगाई थी सेंध
“द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का भव्य विमोचन, युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने समाज सेवा हेतु समर्पित की पुस्तक आय का हिस्सा
नैनीताल आँचल दुग्ध संघ ने मक्खन, घी और पनीर समेत कई उत्पादों के दाम घटाकर दी राहत
पटवारी का नाम आने पर मचा बवाल, आत्महत्या मामले में हंगामा,ग्रामीणों ने शव के साथ किया कोतवाली घेराव, मुकदमा दर्ज होने और पूछताछ की वीडियो कॉल दिखाने के बाद माने.