(बड़ी खबर) राज ठाकरे करेंगे अपने अयोध्या दौरे की घोषणा, BJP के साथ गठबंधन पर खुल कर कुछ बोलेंगे?

ख़बर शेयर करें

गुढी पाडवा और हिंदू नव वर्ष के अवसर पर आज (शनिवार, 2 अप्रैल) महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना पार्टी के प्रमुख  राज ठाकरे (MNS Chief Raj Thackeray) का मुंबई के दादर शिवाजी पार्क में भाषण है. इस भाषण पर पूरे महाराष्ट्र की नजरें लगी हुई हैं. अपनी पार्टी एमएनएस की इस रैली में राज ठाकरे शिवसेना (Shiv Sena) पर किस तरह आक्रामक रुख अपनाते हैं, यह देखने वाली बात होगी. इस भाषण में वे बीजेपी (BJP) के साथ गठबंधन को लेकर खुल कर कोई बयान देते हैं या नहीं, इसका भी लोगों को इंतजार है. कोरोना काल की वजह से पूरे दो सालों बाद शिवाजी पार्क में राज ठाकरे के सभा आयोजित की गई है. इस सभा में उनके अयोध्या दौरे की तारीख का ऐलान भी हो सकता है. राज ठाकरे की पार्टी के उत्साही कार्यकर्ताओं ने दादर के शिवसेना भवन के ठीक सामने राज ठाकरे के बैनर्स लगाए हैं. पिछले कुछ दिनों से शिवसेना पर लगातार विपक्ष यह हमला करता आ रहा है कि वह सत्ता के लिए हिंदुत्व के रास्ते से पीछे हट गई है, ऐसे में यह कयास लगाया जा रहा है कि बाला साहेब ठाकरे के बाद राज ठाकरे एक बार फिर अपने आप को हिंदुत्व के मुद्दे पर उनका सही उत्तराधिकारी साबित करने की कोशिश करेंगे.

सभा शुरू होने से पहले आज बैनर्स में राज ठाकरे को ‘हिंदू हृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे के बाद कट्टर हिंदू रक्षक’ के तौर पर प्रचारित किया गया है. इसके अलावा आगामी महापालिका चुनावों के ध्यान में रखते हुए राज ठाकरे बीजेपी के साथ अपनी लुका-छिपी वाली दोस्ती ही आगे बढ़ाएंगे या खुल कर साथ आएंगे? इस पर सबकी नजरें रहेंगी कि वे इस मुद्दे पर क्या रुख अपनाएंगे. जहां तक बात बीजेपी की है, तो राज ठाकरे का उत्तर भारतीयों को लेकर जो विरोध का स्टैंड रहा है, उसे लेकर बीजेपी थोड़ी असहज है.

बीजेपी के साथ गठबंधन पर आज, खोलेंगे क्या राज?

उत्तर भारतीय लोगों का एक बड़ा हिस्सा बीजेपी समर्थक है. बीजेपी राज ठाकरे के साथ खुल कर गठबंधन करती है तो उसे उत्तर भारतीय वोटरों की नाराजगी का डर सताता है. लेकिन इतना तो तय है कि बीजेपी और एमएनएस में फ्रेंडली फाइट या गुपचुप गठबंधन की जमीन तैयार है. इसके लिए राज ठाकरे के साथ देवेंद्र फडणवीस से लेकर चंद्रकांत पाटील तक सभी बड़े बीजेपी नेताओं के बीच बातचीत हो चुकी है. बस देखना यह है कि आज की स्पीच में राज ठाकरे इस पर क्या बोलते हैं, या नहीं बोलते हैं?

पुणे में दिखाया था ट्रेलर, आज मुंबई में दिखाएंगे पिक्चर

हाल ही में पुणे में हुई अपनी पार्टी के वर्षगांठ के मौके पर राज ठाकरे ने कहा था कि ये तो अभी ट्रेलर है, पिक्चर गुढी पाडवा के दिन दिखाएंगे. आज की सभा में राज ठाकरे अपने अयोध्या दौरे की भी घोषणा कर सकते हैं. कांचन गिरीजी और जगद्गुरु सूर्याचार्य ने मुंबई आकर राज ठाकरे से भेंट की थी और अयोध्या आने का निमंत्रण दिया था. राज ठाकरे उस वक्त ही अयोध्या जाने वाले थे लेकिन कोरोना काल में लगे प्रतिबंधों की वजह से उनका दौरा रद्द कर दिया गया था.

Ad
Ad