यहां छात्र ने कुछ इस तरीके से दिया पेपर कॉफी चेक करते अध्यापक ने किया वीडियो वायरल, दिए इतने नंबर
परीक्षा एक ऐसा शब्द है, जिसे सुनते ही बच्चे दूरी बनाने लगते हैं। साल भर पढ़ाई करने के बाद आखिर में परीक्षा देनी होती है। ऐसे में इससे बचने का कोई उपाय नहीं होता है। कई बच्चे नकल करके पास होने की सोचते हैं, कुछ बच्चे इतने खुरफाती होते हैं कि टीचर्स को पागल तक कर देते हैं।
ऐसे बच्चे पेपर में कुछ गलत लिख देते हैं। अब ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बच्चे की खुरफाती देख शिक्षक ने सिर पकड़ लिया। इस वीडियो में एक टीचर कॉपी चेक करने बैठे होते हैं तभी कुछ ऐसा मिलता है कि टीचर के होश उड़ जाते हैं।
आखिर पेपर में बच्चे ने क्या लिखा दिया?
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं। शिक्षक बता रहे हैं कि काराची बोर्ड के फर्स्ट इयर की फिजिक्स की कॉपी चेक कर रहा हूं। बच्चा समझ रहा है कि जो आकलन कर रहा है वह अंधा है, वह कुछ भी जांच कर नंबर देगा। इस वीडियो को ध्यान से देखें तो टीचर का कहना है कि बच्चे ने लिखा है कि उसने बहुत खतरनाक पेपर दिया है। इसके बाद टीचर बताते हैं कि बच्चे ने उत्तर की जगह गाना लिखा है। वीडियो को आप ध्यान से सुनेंगे तो समझ जाएंगे कि बच्चे ने कौन सा गाना लिखा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
किसने वीडियो किया अपलोड
ये वीडियो पाकिस्तानी सिंगर अली जफर ने इसलिए पोस्ट किया है क्योंकि बच्चे ने पेपर में अली जफर का गाना लिखा है। वीडियो अपलोड होते ही वायरल हो गया। इस वीडियो को 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं वीडियो पर अजीबोगरीब रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि न्यूटन हम शर्मिंदा हैं। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि अली जफर ने फिजिक्स का बेस बदल दिया है।
स्रोत इंटरनेट मीडिया

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें
आँचल दुग्ध संघ मनाएगा डायमंड जुबली: हल्द्वानी में कल भव्य अधिवेशन
एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, 22 तोला सोने के जेवरात संग 02 शातिर चोर गिरफ्तार, लालकुआं और मुखानी के घरों में लगाई थी सेंध
“द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का भव्य विमोचन, युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने समाज सेवा हेतु समर्पित की पुस्तक आय का हिस्सा
नैनीताल आँचल दुग्ध संघ ने मक्खन, घी और पनीर समेत कई उत्पादों के दाम घटाकर दी राहत
पटवारी का नाम आने पर मचा बवाल, आत्महत्या मामले में हंगामा,ग्रामीणों ने शव के साथ किया कोतवाली घेराव, मुकदमा दर्ज होने और पूछताछ की वीडियो कॉल दिखाने के बाद माने.