(जॉब अलर्ट) कर्मचारी चयन आयोग 24,369 कॉन्स्टेबल पदों के लिए जनवरी में कराएगा एग्जाम, NCC के लिए बोनस, आवेदन जारी

ख़बर शेयर करें

SSC GD 2022: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा विभिन्न अर्धसैनिक बलों में 24000 से अधिक कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए हाल ही जारी की गई कॉन्स्टेबल (जीडी) परीक्षा 2022 अधिसूचना के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 अक्टूबर से चल रही है। आवेदन की आखिरी तारीख 30 नवंबर और परीक्षा शुल्क 100 रुपये के भुगतान की आखिरी तारीख 1 दिसंबर निर्धारित है। साथ ही, विभिन्न बलों (BSF, CRPF, ITBP, CISF, SSB, AR, SSF, NCB) में कुल 24,369 कॉन्टेबल भर्ती की इस अधिसूचना में दिए गए कार्यक्रम के मुताबिक परीक्षा पहले चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन जनवरी 2023 में प्रस्तावित है। परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम (SSC GD Syllabus 2022) को अधिसूचना में ही दिया गया है।

SSC GD 2022: 24,369 कॉन्स्टेबल पदों की चयन प्रक्रिया में NCC के लिए बोनस

किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास और अधिकतम 23 वर्ष तक आयु वाले उम्मीदवार जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in पर किए जा सकते हैं। साथ ही, जारी एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल 2022 नोटिफिकेशन के मुताबिक विभिन्न बलों में 24,000 से अधिक कॉन्स्टेबल रैंक के पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया में ऐसे उम्मीदवारों को बोनस दिया जाएगा, जिन्होंने राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) का ए या बी या सी प्रमाण-पत्र प्राप्त किया होगा। सी प्रमाण-पत्र वालों को अधिकतम अंक का 5 फीसदी, बी प्रमाण-पत्र वालों को 3 फीसदी और ए प्रमाण-पत्र वालों को 2 फीसदी बोनस दिया जाएगा। हालांकि, इस बोनस का लाभ लेने के लिए उम्मीदवारों को एसएससी जीडी 2022 आवेदन के दौरान अप्लीकेशन में मार्क करना होगा।

SSC GD 2022: 24,369 कॉन्स्टेबल पदों की रिक्तियों का विवरण

  • सीमा सुरक्षा बल (BSF full form) – 8922 कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी)
  • केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF full form) – 8911 कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी)
  • केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF full form) – 100 कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी)
  • सशस्त्र सीमा बल (SSB full form) – 1284 कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी)
  • भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP full form) – 1613 कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी)
  • असम राइफल्स (AR full form) – 1697 राइफलमैन (जनरल ड्यूटी)
  • सचिवालय सुरक्षा बल (SSF full form) – 103 कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी)
  • नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB full form) – 164 सिपाही

स्रोत इंटरनेट मीडिया

Ad