एंबुलेंस के लिए रुका प्रधानमंत्री का काफिला..हिमाचल में जा रहे थे चुनावी प्रचार में।। वीडियो वायरल।
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दो दिन बचे हैं। ऐसे में रैलियों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल में प्रचार की जिम्मेदारी संभाले हुए हैं, लेकिन इस बीच कांगड़ा में रैली के लिए पहुंचे पीएम मोदी ने अपना काफिला एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए रोक दिया, जिसका वीडियो सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक कांगड़ा जिले के चंबी में चुनावी जनसभा में शामिल होने जा रहा पीएम मोदी का काफिक उस वक्त ठहर गया, जब उन्होंने अपने काफिले को रुकवाकर मरीज को लेकर जा रही एक एंबुलेस को रास्ता दे दिया। मरीज की जिंदगी किसी तरह से जोखिम में ना आए, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना काफिला रोककर संवेदनशीलता दिखाई।
मरीज का अस्पताल पहुंचना बेहद जरूरी है, ऐसे में पीएम मोदी ने अपना काफिला एंबुलेंस के रोड से गुजरने के बाद आगे बढ़ाया। दरअसल, पीएम मोदी का काफिला जिस रूट से गुजरने वाला था, वहां पर ट्रैफिक को डायवर्ट करने के लिए पुलिस जवान तैनात थे। वहीं लोगों की भीड़ भी पीएम मोदी को देखने के लिए मौजद थी।
सोर्स – इंटरनेट मीडिया
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें