(कोरोना ब्रेकिंग) देश में एक बार फिर बड़े कोरोना के मामले, मृतकों की संख्या भी बढ़ी, देखें आंकड़े
नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 7,554 नए मामले सामने आए हैं जबकि मंगलवार को कोरोना के 6,915 मामले सामने आए थे। यानी बुधवार को कोरोना के 639 ज्यादा मामले सामने आए हैं। बीते एक हफ्ते से लगातार कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही थी। हालांकि, आज फिर कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिला है।
मृतकों की संख्या भी बढ़ी
कोरोना के नए मामलों के अलावा मृतकों की संख्या में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 223 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। वहीं, मंगलवार को कोरोना के कारण 180 लोगों की जान गई थी। भारत में अब तक कोरोना से 514,246 लोगों की मौत हो चुकी है।
भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 7,554 नए मामले आए, 14,123 रिकवरी और 223 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
कुल मामले: 4,29,38,599
सक्रिय मामले: 85,680
कुल रिकवरी: 4,23,38,673
कुल मौतें: 5,14,246
कुल वैक्सीनेशन: 1,77,79,92,977
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना के अब तक कुल 4,29,38,599 मामले सामने आ चुके हैं। बीते 24 घंटे में 14,123 लोग रिकवर हुए हैं। अब एक्टिव केस घटकर 85,680 हो गए हैं। इसके अलावा कोरोना से अब तक 4,23,38,673 लोग ठीक भी हो चुके हैं।
भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 7,84,059 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 76,91,67,052 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 7,84,059 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 76,91,67,052 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें
                                        
                                        
                                        
आँचल दुग्ध संघ मनाएगा डायमंड जुबली: हल्द्वानी में कल भव्य अधिवेशन                                
एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, 22 तोला सोने के जेवरात संग 02 शातिर चोर गिरफ्तार, लालकुआं और मुखानी के घरों में लगाई थी सेंध                                
“द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का भव्य विमोचन, युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने समाज सेवा हेतु समर्पित की पुस्तक आय का हिस्सा                                
नैनीताल आँचल दुग्ध संघ ने मक्खन, घी और पनीर समेत कई उत्पादों के दाम घटाकर दी राहत                                
पटवारी का नाम आने पर मचा बवाल, आत्महत्या मामले में हंगामा,ग्रामीणों ने शव के साथ किया कोतवाली घेराव, मुकदमा दर्ज होने और पूछताछ की वीडियो कॉल दिखाने के बाद माने.