अब नहीं होगी आयुष्मान कार्ड पर निजी अस्पतालों में सिजेरियन डिलीवरी। केंद्र सरकार ने लगाई रोक
पांच लाख तक मुफ्त इलाज के लिए शुरू हुई आयुष्मान योजना के कार्ड पर निजी अस्पतालों में सिजेरियन डिलीवरी (ऑपरेशन द्वारा बच्चे के जन्म) की सुविधा बंद कर दी गई है। केंद्र सरकार ने आयुष्मान योजना के पैकेज से इसे बाहर कर दिया है अब योजना के तहत सरकारी अस्पतालों में ही गर्भवती महिलाओं को मुफ्त सिजेरियन की सुविधा मिलेगी।
केंद्र सरकार ने आयुष्मान योजना से सिजेरियन डिलीवरी को हटाने के बारे में राज्यों को दिशा निर्देश दिए हैं। केंद्र के आदेश पर राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने भी सूचीबद्ध अस्पतालों को इस संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। अब योजना में सूचीबद्ध निजी अस्पताल आयुष्मान कार्ड पर महिला का प्रसव नहीं कर पाएंगे। सूत्रों की माने तो जननी सुरक्षा योजना के तहत सरकारी अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं का इलाज मुक्त होता है और उन्हें आर्थिक सहायता के साथ-साथ आने जाने की भी सुविधा मिलती है जोकि निजी अस्पताल नहीं देते हैं, और निजी अस्पतालों में सिजेरियन प्रसव का ग्राफ अत्यधिक हो गया था। इसी कारण आयुष्मान योजना के कार्ड निजी अस्पतालों में सिजेरियन डिलीवरी की सुविधा बंद कर दी गई है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें