बड़ी खबर 👉 सब्जियों की कालाबाजारी रोकने हेतु जिला प्रशासन ने जारी की सब्जियों की रेट लिस्ट कालाबाजारी करने वालों की शिकायत हेतु जारी किए प्रशासनिक अधिकारियों के नंबर यहां दर्ज कराये शिकायत तत्काल होगी कार्यवाही

ख़बर शेयर करें

ब्यूरो चीफ अजय अनेजा

-हल्द्वानी- सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की जिलाधिकारी महोदया नैनीताल के आदेशानुसार आज के सब्जियों के दाम हुए निर्धारित, मुनाफाखोरी को रोकने के लिए बनाई गई अनुश्रवण समिति ने 23 जुलाई यानी कि रविवार को सब्जियों के दाम निर्धारित किए हैं इन नामों से अधिक बेचने वाले फुटकर व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। निर्धारित रेट के हिसाब से टमाटर के अलावा शिमला मिर्च और फूलगोभी भी ₹100 प्रति किलो जा पहुंची है। प्रशासन ने सब्जियों के दाम तो तय कर दिए हैं लेकिन यदि ग्राहक को कोई फुटकर विक्रेता महंगी सब्जी बेचता है तो वह ग्राहक यहां शिकायत दर्ज कराये

फुटकर व्यापारियों की मुनाफाखोरी रोकने हेतु सब्जियों के मूल्यों को नियंत्रित करने हेतु जिले में बनाई गई अनुश्रवण कमेटी के बाद जिला प्रशासन ने निर्धारित रेट से ज्यादा में बेचने वाले फुटकर व्यापारी की शिकायत दर्ज करने हेतु फ़ोन नंबर जारी कर दिए गए हैं ,जिसमें हल्द्वानी शहर हेतु क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी श्री गिरीश जोशी 80576 22 315कालाढूंगी क्षेत्र हेतु श्रीमती चित्रा रौतेला पूर्ति निरीक्षक -9411178887नैनीताल शहर के लिए श्री सुरेंद्र बिष्ट-9758512202रामनगर दीपचंद बेलवाल पूर्ति निर॰-9719332682

Ad