बड़ी खबर : बीच शहर ओवरलोड ट्रक से गिरा भारी लकड़ी की जड् का गिल्टा, दोपहिया वाहन हुआ क्षतिग्रस्त मचा हड़कंप

ख़बर शेयर करें

अजय अनेजा-

लाल कुआं जी हां यह मामला लाल कुआं गोला रोड रेलवे फाटक के पास का है जहां वन विभाग की लकड़ियों से भरे हुए भारी वाहनो का आवागमन बना रहता है जिसमें आज अभी कुछ ही समय पूर्व एक ट्रक से लाई जा रही ओवरलोड लकड़ी की जड़ का टुकड़ा अचानक सड़क पर आ गिरा जिसके नीचे एक दो पहिया वाहन बिल्कुल क्षतिग्रस्त हो गया गनीमत रही कि उस समय सड़क पर चलने वाले किसी भी राहगीर के ऊपर वह लकड़ी की जड़ का गिल्टा नहीं तो किसी की भी जान जा सकती थी और एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी आखिर क्यों नहीं कार्रवाई हो रही है ओवरलोड वाहनों पर खामोश बैठा है प्रशासन

Ad
Ad