ग्राम प्रधान शंकर जोशी के यहां कह गए हरीश रावत नहीं चलने देंगे उत्तराखंड में अब भाजपा का कोई खेला

ख़बर शेयर करें

अजय अनेजा

लालकुआं। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि इस बार वह भारतीय जनता पार्टी को कोई खेल नहीं करने देंगे, और भाजपा को उसके मंसूबों में नाकामयाब करने के लिए कांग्रेस पार्टी पूरी तरह सतर्क है, क्योंकि भा ज पा सरकार की नीतियों से प्रदेश की जनता त्रस्त हो चुकी है।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के घर जाकर उनसे भेंट करने के क्रम में खड़कपुर के ग्राम प्रधान शंकर जोशी के आवास में जाकर वहां के ग्रामीणों से भेंट करते हुए सभी का आभार जताया। साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ भोजन भी किया। वह लगभग 1 घंटे तक कार्यकर्ताओं के साथ रहे और बातचीत करते रहे। इस दौरान उनके साथ फोटो खिंचाने वालों की लंबी भीड़ लगी रही, जहां लोग ग्रुपों में उनके साथ फोटो खिंचा रहे थे, वही सेल्फी लेने का भी क्रेज काफी दिखाई दे रहा था, इस मौके पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश में लंबे समय के उपरांत कांग्रेस के प्रति लोगों में रुझान दिखाई दे रहा है, उत्तर प्रदेश में इस बार किसी भी हाल में भाजपा वापसी करने वाली नहीं है, वहां अन्य दल की इस बार सरकार बनेगी। पूर्व मुख्यमंत्री से जब यह पूछा गया कि क्या उत्तराखंड में जीते हुए विधायकों को कहीं और सिफ्ट किया जाएगा इस पर हरीश रावत ने कहा कि इस बार भाजपा को वह खेल खेलने का मौका नहीं देंगे। क्योंकि जनता में भाजपा के खिलाफ गहरा असंतोष बना हुआ है और कांग्रेस के प्रत्याशी भी इस बार भाजपा को सबक सिखाने के मूड में है।

ग्राम प्रधान शंकर जोशी के आवास पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत

वही ग्राम प्रधान शंकर जोशी ने बताया कि भाजपा के जो लोग कहते हैं कि भाजपा 2022 के विधानसभा चुनाव में 60 का आंकड़ा पार कर रही है उन्हें मैं बताना चाहूंगा कि भाजपा का होगा सूपड़ा साफ भाजपा होगी तड़ीपार और कांग्रेस होगी 50 पार 2022 के चुनाव में हरीश रावत जी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रहे हैं यह सभी को 10 मार्च को होने वाली मतगणना में स्वत ही पता चल जाएगा

कार्यक्रम के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, निवर्तमान विधायक संजीव आर्य, हरेंद्र बोरा ग्राम प्रधान शंकर जोशी व उनकी पत्नी पूर्व ग्राम प्रधान किरण जोशी और ब्लॉक प्रमुख रूपा देवी सहित भारी संख्या में कांग्रेसि मौजूद थे

Ad
Ad