बड़ी खबर👉 लालकुआं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल के नेतृत्व में टीम गठित कर कुछ ही घंटों में कोतवाली पुलिस ने चोरों को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

अजय अनेजा 👉 एडिटर इन चीफ 👉 लालकुआं 👉 हल्दुचौड़ 👉लालकुआं। मनोज तिवारी पुत्र स्वर्गीय दया किशन तिवारी निवासी जग्गीबंगर हल्दूचौड़ थाना लालकुआ ने 13 जून को थाना लालकुआं में स्वयं के घर का ताला तोडकर अज्ञात चोरो द्वारा घर के अन्दर से ₹8000 रुपया की नकदी तथा एटीएम, चेक बुक आदि चोरी करने की एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक प्रेम बल्लभ जोशी को सौपी गई। थाना क्षेत्रान्तर्गत लगातार हो रही नकबजनी की घटनाओ के सफल अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश चन्द्र के निर्देशन तथा संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुआ के पर्यवेक्षण व डीएस फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक के कुशल नेतृत्व में थाना स्तर पर चौकी प्रभारी हल्दूचौड़ उप निरीक्षक गौरव जोशी तथा उ.नि. प्रेम बल्लभ जोशी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया । गठित पुलिस टीम ने थाना क्षेत्रान्तर्गत लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन कर तथा तथा मुखबिर की सूचना पर आरोपी पवन श्रीवास्तव पुत्र अनिल श्रीवास्तव मूल निवासी केशरुआ फतेहपुर उत्तर प्रदेश, हाल निवासी नेगी भवन फील्ड के पास दो किलोमीटर थाना लालकुआं उम्र 20 वर्ष को मय चोरी के रुपए 31500/तथा तथा चेक बुक व आधार कार्ड के साथ तेल डिपो चौराहा से तथा दीपक अग्निहोत्री पुत्र विशाल अग्निहोत्री निवासी बल्लभगढ़ सेक्टर 62 फरीदाबाद हाल निवासी हल्दूचौड़ लालकुआं उम्र 18 वर्ष को चोरी के 34500 रुपए व एटीएम कार्ड स्टोन क्रेशर तिराहा हल्दूचौड़ से को गिरफ्तार कर लिया। उपरोक्त दोनो आरोपी दिन में संयुक्त रूप से बंद घरों की रैकी कर उसी समय इनके द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने के लिये घर चिन्हीत करते हुए, घर में हालात के अनुसार या तो ताला तोड़कर या कुंडा खोलकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे। आरोपियों की अन्य थानो व सरहदीय जनपदो से भी आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है । पुलिस टीम मेंउप निरीक्षक गौरव जोशी प्रभारी चौकी हल्दूचौड़,अ.उ.नि. प्रेम बल्लभ जोशी चौकी हल्दूचौड़ कोतवाली लालकुआं, हेकानि त्रिलोक सिंह रौतेला, आरक्षी गुरमेज सिंह हल्दूचौङ कोतवाली लालकुआं, आरक्षी अनिल शर्मा शामिल रहे।

Ad
Ad