बड़ी खबर: रेलवे ने अपने कर्मचारियों को दी यह सुविधाएं
रेलवे ने अपने कर्मचारियों (Railway employees) को बड़ी राहत दी है। दरअसल रेलवे कर्मचारियों को अपने E-APAR जल्द से जल्द Update करना है। हालांकि कर्मचारियों द्वारा लगातार e-apar अपलोड करने में भारी परेशानी की बात कही गई थी। जिसके बाद अब रेलवे बोर्ड ने इस मामले में कर्मचारियों को राहत देते हुए E-apar 10 मार्च 2022 तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।हालांकि 10 मार्च के बाद कर्मचारियों को E-apar अपलोड करने का मौका नहीं मिलेगा। इस e-apar के जरिए कर्मचारियों के प्रमोशन (promotiion) वेतन (salary), annual Return भरने सहित पेंशन (pension) आदि का लाभ ग्रहण करने में मदद मिलती है। दरअसल इससे पहले HRMS प्रणाली के माध्यम से अपने APAR दाखिल करते समय कर्मचारियों द्वारा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसके बाद कर्मचारियों की मांग और सुविधा को देखते हुए सामना किए गए कुछ मुद्दों को देखते हुए HRMS के E-APAR मॉड्यूल में स्व-मूल्यांकन दाखिल करने की समय सीमा 31.12.2021 तक बढ़ा दी गई थी।रेलवे के कार्यपालक निदेशक, वेतन आयोग-II एम. के. गुप्ता द्वारा कर्मचारियों को रेलवे द्वारा द्वारा प्रदान किए गए एपीएआर को अंतिम रूप देने के लिए लंबित वर्तमान स्थिति और निर्देश दिए है। इसके लिए कुल एपीएआर 9,24,359 , स्व-मूल्यांकन लंबित एपीएआर को 15,983 आँका है। इसके अलावा रिपोर्टिंग अधिकारी के पास लंबित एपीएआर को 85,179, समीक्षा प्राधिकारी के पास लंबित apar 9,9044 और स्वीकार करने वाले प्राधिकारी के पास लंबित एपीएआर को 14494 अंतिम रूप दिया गया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें