तेल के टैंकर में भरी थी 50 लाख की शराब, आबकारी पुलिस ने पकड़ा। यहां का है मामला।

राजस्थान के झुंझुनूं में आबकारी पुलिस ने एक ऐसा तेल का टैंकर पकड़ा है, जिसमें शराब भरी हुई थी, यह टैंकर गुजरात जा रहा था। पुलिस ने टैंकर को जब्त कर उसे खाली करवा दिया है। पुलिस का कहना है कि टैंकर में पंजाब में बनी अंग्रेजी शराब भरी थी।

पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग पचास लाख रुपए बताई जा रही है, टैंकर का चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस टैंकर के नंबर के आधार पर कार्रवाई करने में जुट गई है। आबकारी पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि एक टैंकर में शराब भरकर गुजरात ले जाई जा रही है।
सूचना के बाद आबकारी पुलिस ने झुंझुनूं में रेलवे पुलिस लाइन क्रॉसिंग के पास नाकेबंदी कर दी। इस दौरान पुलिस को टैंकर आता दिखाई दिया। इसको रुकवाकर पूछताछ की, तो चालक ने कहा कि वह पानीपत से तेल खाली करके आ रहा है।
इसके बाद जब पुलिस ने टैंकर की तलाशी करने की बात कही, तो चालक ने टैंकर पर चढ़ने का बहाना किया। इस बीच अंधेरे का फायदा उठाकर उससे कूदकर फरार हो गया। इसके बाद जब आबकारी पुलिस ने टैंकर की तलाशी ली, तो उसमें अंग्रेजी शराब की पेटियां भरी हुई मिली।
इसके बाद पुलिस टैंकर को लेकर थाने पहुंची और टैंकर को खाली कराया। इस संबंध में आबकारी निरीक्षक ताराचंद जाखड़ ने बताया, टैंकर में पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब की 632 पेटियां भरी थी। इसकी बाजार में कीमत करीब 50 लाख रुपए है।
सोर्स (इंटरनेट मीडिया)




लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें