वीडियो वायरल होने के बाद पूछताछ के लिए थाने बुलाया तो मीडियाकर्मी को जड़ा थप्पड़। वीडियो वायरल

ख़बर शेयर करें
सोर्स इंटरनेट मीडिया

इंदौर में चलती गाड़ी में एक युवती बचाओ बचाओ चिल्ला रही थी तभी पीछे से आ रहे बाइक सवारों ने इस घटना का वीडियो अपने मोबाइल से रिकॉर्ड कर दिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और गाड़ी की तलाश के लिए पूरे शहर में नाकेबंदी कर दी गई।वीडियो वायरल होने के बाद गाड़ी का और महिला का पता पुलिस को मालूम हो गया। उसके बाद पुलिस ने महिला को जब थाने में पूछताछ के लिए बुलाया तो महिला आग बबूला हो गई। उसने वहां पर मौजूद मीडिया कर्मी पर जोरदार थप्पड़ रसीद कर दिया।


विजय नगर पुलिस ने छानबीन के बाद उक्त युवती को बयान देने के लिए थाने बुलाया। इस दौरान मीडियाकर्मियों ने युवती से घटना के बारे में पूछा तो उसने एक मीडियाकर्मी को थप्पड़ जड़ दिया। इस दौरान वह भागकर थाने के पीछे के रास्ते से निकल गई।


सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में युवती बचाओ-बचाओ चिल्ला रही है और कार चालक उसे अंदर खींच रहा है। कार का पीछा कर बाइक सवार दो युवकों ने बनाया वीडियो, फिलहाल पुलिस के पास नहीं पहुंची शिकायत।

इंदौर में एक युवती को कार में बंधक बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें युवती बचाओ-बचाओ चिल्लाते हुए कार से निकलकर बाहर भाग रही है। यह वीडियो विजय नगर थाना क्षेत्र की एक पाश कालोनी का है। फिलहाल पुलिस के पास अभी तक कोई शिकायत नहीं पहुंची है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में युवती बचाओ-बचाओ चिल्ला रही है। वह बाहर निकलने की कोशिश कर रही है तथा उसे कार चालक अंदर खींच रहा है। इस वीडियो को बाइक सवार दो युवकों ने पीछे से बनाया है। युवकों को देखकर कार सवार वहां से चला जाता है। युवती भी कार में से खुद को छुड़ाकर वहां से रवाना हो जाती है। वायरल वीडियो में कार का नंबर भी दिखाई दे रहा है, यह एक लग्जरी कार है। इंदौर की पाश कालोनी की सुनसान जगह पर युवती को कार में बंधक बनाकर जबरदस्ती की कोशिश की जा रही थी। अभी पुलिस के पास कोई शिकायत नहीं पहुंची है। हालांकि पुलिस ने कार नंबर एमपी09 डब्ल्यूसी 9336 के आधार पर छानबीन शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी की भी जांच हो सकती है।

Ad
Ad