नैनीताल दुग्ध संघ में वापसी कार्यलय में उत्साह

ख़बर शेयर करें

: नैनीताल दुग्ध संघ में लौटे सामान्य प्रबंधक अनुराग शर्मा, कार्यालय में खुशी और उत्साह का माहौल

लालकुआं। लंबे चिकित्सीय अवकाश के बाद अनुराग शर्मा, सामान्य प्रबंधक, पुनः कार्यालय लौट आए। उनके आगमन से कर्मचारियों और अधिकारियों में नई ऊर्जा और उत्साह की लहर दौड़ गई।

स्वास्थ्य कारणों से लगभग दो सप्ताह के अवकाश के दौरान संघ का कार्यभार सफलतापूर्वक डॉ. पी.एस. नागपाल ने संभाला। अनुराग शर्मा ने 27 जून 2024 को सामान्य प्रबंधक का पदभार ग्रहण किया था और अब पुनः कार्यभार संभालकर संघ की गतिविधियों को आगे बढ़ाने में जुट गए हैं।

उनके स्वागत और बधाई देने वालों में दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा, प्रभारी प्रशासन एवं विपणन संजय सिंह भाकुनी, वित्त प्रभारी उमेश पठालनी, कारखाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह राणा, पी एंड आई प्रभारी सुभाष बाबू, प्रभारी इंजीनियरिंग राजेन्द्र दुम्का, प्रभारी लैब रमेश आर्या, तथा सुरेश चंद्र सहित अन्य कर्मचारी और अधिकारी शामिल थे।

इस अवसर पर कार्यालय में हर तरफ उत्साह और खुशी का माहौल देखने को मिला, जिससे संघ के सभी सदस्यों में नई ऊर्जा का संचार हुआ।

यूसीडीएफ के अधिकारियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई रोक*

हाईकोर्ट उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड डेयरी फेडरेशन में 10 वर्ष पूर्व भर्ती 10 अधिकारियों की भर्ती अवैध घोषित करने के बाद विभाग में बचे चार अधिकारी उक्त आदेश के खिलाफ उच्चतम न्यायालय की शरण में गए, जिस पर उत्तराखंड उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को राहत दी है। कोर्ट ने हाईकोर्ट के 31 जुलाई 2025 के आदेश पर फिलहाल रोक लगा दी है, और प्रतिवादियों को नोटिस जारी कर छह हफ्तों में जवाब मांगा है।
याचिकाकर्ताओं की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता नलिन कोहली ने दलील दी कि सभी याचिकाकर्ताओं का चयन राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) की भर्ती प्रक्रिया के जरिए हुआ था। इसके बाद उनके नाम उत्तराखंड सहकारी दुग्ध महासंघ लिमिटेड को प्रबंधन प्रशिक्षु के पद पर नियुक्ति के लिए भेजे गए थे। वर्तमान में याचिकाकर्ता प्रबंधक के रूप में कार्यरत हैं और लगभग दस वर्षों से सेवा दे रहे हैं।
सुप्रीम कोर्ट की दो सदस्यीय पीठ—माननीय न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा और माननीय न्यायमूर्ति विपुल एम. पंचोली—ने सुनवाई के बाद यह अंतरिम आदेश पारित किया।
*इधर नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के सामान्य प्रबंधक के रूप में कार्यरत अनुराग शर्मा ने लंबे समय तक चिकित्सकीय अवकाश में रहने के बाद आज पुनः दुग्ध संघ कार्यालय में आकर सामान्य प्रबंधक का कार्य भार संभाल लिया है।

Ad Ad Ad Ad