युवक की मौत के 27 दिन बाद प्रेमिका पर केस, मृतक के पिता ने लगाए ऐसे आरोप सुनकर प्यार से उठ जाएगा भरोसा

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी : पुलिस ने युवक की मौत के 27 दिन बाद उसकी प्रेमिका पर मुकदमा दर्ज किया है। प्रेमिका पर आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।

युवक के पिता ने तहरीर में आरोप लगाया है कि युवती ने प्रेम का ढोंग रचकर बेटे को फंसाया। रुपये ऐंठकर आत्महत्या के लिए उकसाया। इसके सबूत पुलिस के पास हैं।

छह नवंबर को उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी

तिलपुरी नंबर एक, कूल्हा गूलरभोज निवासी त्रिलोक सिंह कोश्यारी ने पुलिस को बताया कि उनका 23 वर्षीय बेटा अमन कोश्यारी पालीशीट काठगोदाम में रहता था।

अमेरीकन ईगल दुकान नंबर तीन खुराना कांपलेक्स जजी कोर्ट के सामने काम करता था। छह नवंबर को उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। इसकी सूचना सात नवंबर को पुलिस ने उन्हें दी।

बेटे से पैसे वसूल रही थी युवती

उनका आरोप है कि चक्की मोड़ गूलरभोज निवासी युवती का उनके बेटे से वर्ष 2019 से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती उनके बेटे से पैसे वसूल रही थी। जिसके प्रमाण पुलिस ने अपने कब्जे में लिए हैं। अमन ने दोस्त से रुपये उधार लेकर प्रेमिका को दिए।

तहरीर के आधार पर युवती पर आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में प्राथमिकी

उन्होंने आरोप लगाया कि बेटे से प्रेम प्रसंग का ढोंग रचा धोखा देकर पैसे ऐंठ लिए गए। मजबूर होकर बेटे ने खुदकुशी की। काठगोदाम थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक ने बताया कि तहरीर के आधार पर युवती पर आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में प्राथमिकी की है।

स्रोत इंटरनेट मीडिया

Ad Ad Ad Ad Ad