भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर महादेव गिरी संस्कृत महाविद्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम
अजय अनेजा
हल्द्वानी-आज भारत रत्न डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी की 131वी जयंती के अवसर पर श्री महादेव गिरि संस्कृत महाविद्यालय, देवलचौड, हल्द्वानी में आयोजित सामाजिक समरसता कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह जिला प्रचार प्रमुख एडवोकेट प्रदीप लोहनी डॉ0 भीमराव अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए भारतभूमि को उनके योगदान को अमूल्य बताते हुए अपने विचार रखे।
वही एडवोकेट प्रदीप लोहनी ने संबोधित करते हुए बताया की डॉ0 अम्बेडकर निसंदेह आधुनिक भारत के निर्माता हैं जिनकी अध्यक्षता में स्वतंत्र भारत के सबसे पवित्र ग्रंथ “संविधान” का निर्माण हुआ जो सभी भारतीयों को समानता का अधिकार देता हैं। कार्यक्रम को डा0 नवीन चन्द्र जोशी, प्राचार्य श्री महादेव गिरि संस्कृत महाविद्यालय हल्द्वानी तथा चंद्रशेखर थुवाल ने भी सम्बोधित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन हल्द्वानी की उपाध्यक्ष एडवोकेट रजनी पाल ने की।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से खीमानंद बृजवासी, राकेश पंत, अनुराग जोशी, दीपक तिवारी, राकेश पाण्डेय, रचित पंत, मयंक तिवारी, योगेश पाण्डेय, कमलेश सुयाल, पान सिंह बिष्ट सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें