यहां कोतवाली पुलिस ने पकड़ा एक सट्टा किंग मेकर

ख़बर शेयर करें

अजय अनेजा/ संजय जोशी

कोतवाली लाल कुआं पुलिस ने अवैध सट्टे की खाई बड़ी करते हुए ₹10500सट्टा पर्ची डायरी मय पेनएक व्यक्ति नर्सरी गेट के सामने ट्रांसपोर्ट मार्केट में बने अभियुक्त के खोके के पास से गिरफ्तार किया गया ।

श्रीमान पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय नैनीताल के निर्देशानुसार जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा अवैध अवैध सट्टे की खाई बड़ी के संबंध में अभियान प्रचलित है। विगत कुछ दिनों में थाना लाल कुआं क्षेत्र में अवैध सट्टे की खाई बाड़ी के संबंध में शिकायत प्राप्त हो रही थी जिसके दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी लाल कुआं महोदय व प्रभारी निरीक्षक महोदय व एस एस आई महोदय कोतवाली लाल कुआं द्वारा अधीनस्थ पुलिस बल को ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया इसी क्रम में आज दिनांक 13/1/2022 को नर्सरी गेट के सामने ट्रांसपोर्ट मार्केट में बने अभियुक्त के स्वयं के लकड़ी के खोके के पास एक संदिग्ध व्यक्ति जो सट्टे की खाई बाड़ी कर रहा था को घेर घोटकरआवश्यक बल प्रयोग कर लकड़ी के खोके के पास ट्रांसपोर्ट नगर से अवैध सट्टा पर्ची डायरी पेन व ₹10500 के साथ गिरफ्तार किया गया नाम पता पूछने पर गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम अतीक अहमद पुत्र रफीक अहमद निवासी ग्राम चंदौई कोतवाली पीलीभीत जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश उम्र 48 वर्ष बताया जिसे जुर्म धारा 13जुआ अधिनियमएक्ट से अवगत कराते हुए गिरफ्तार कर थाना लाल कुआं पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।
पुलिस टीम कोतवाली लाल कुआं कार्यवाही करने वाली टीम में मुख्य रूप से
उप निरीक्षक मनोज कुमार चौकी बिंदु खत्ता
कांस्टेबल राजेश कुमार
कांस्टेबल कमल बिष्ट
कांस्टेबल त्रिलोक सिंह मेहता

Ad
Ad