यहां लड़की से छेड़छाड़ करने वाले एक युवक का क्षेत्रवासियों ने उतारा भूत सौंपा पुलिस को

अजय अनेजा
लालकुआं- यहां नगर के बंगाली कॉलोनी में निवास करने वाले युवक ने बिंदुखत्ता क्षेत्र के खैरानी में फर्नीचर का काम करने के आड़ में मोबाइल पर वहीं की एक युवती से चैटिंग करने से नाराज ग्रामीणों ने आरोपी युवक की पिटाई लगाकर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। जिसके बाद पुलिस ने शांति भंग की धाराओं में उसका चालान कर दिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार बिंदुखत्ता के खैरानी क्षेत्र में फर्नीचर का काम करने वाले लालकुआं बंगाली कॉलोनी निवासी दूसरे संप्रदाय से ताल्लुक रखने वाले उक्त युवक पर ग्रामीणों को शक था कि वह क्षेत्र की एक युवती से मोबाइल में चैटिंग कर रहा है, तथा बार-बार उक्त क्षेत्र में पहुंचकर वहां बेवजह चहल-कदमी करता है, जिससे क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है।कई दिन से क्षेत्र के ग्रामीण उक्त युवक को खैरानी क्षेत्र में ना आने की हिदायत दे रहे थे, जैसे ही उक्त युवक आज प्रातः संदिग्ध अवस्था में ग्रामीणों को खैरानी क्षेत्र में दिखाई दिया तो ग्रामीणों ने पकड़ कर उसकी पिटाई लगा दी, तथा कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। बाद में कोतवाली पहुंचे हिंदूवादी नेताओं ने आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, जिसके बाद पुलिस ने शांति भंग की धारा 151 के तहत उसका चालान कर दिया।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें
आँचल दुग्ध संघ मनाएगा डायमंड जुबली: हल्द्वानी में कल भव्य अधिवेशन
एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, 22 तोला सोने के जेवरात संग 02 शातिर चोर गिरफ्तार, लालकुआं और मुखानी के घरों में लगाई थी सेंध
“द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का भव्य विमोचन, युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने समाज सेवा हेतु समर्पित की पुस्तक आय का हिस्सा
नैनीताल आँचल दुग्ध संघ ने मक्खन, घी और पनीर समेत कई उत्पादों के दाम घटाकर दी राहत
पटवारी का नाम आने पर मचा बवाल, आत्महत्या मामले में हंगामा,ग्रामीणों ने शव के साथ किया कोतवाली घेराव, मुकदमा दर्ज होने और पूछताछ की वीडियो कॉल दिखाने के बाद माने.