बिना मानको के बन रही आइसक्रीम निर्माण पर प्रशासन की कार्रवाई।। नगर आयुक्त ने की छापामार कार्रवाई…

ख़बर शेयर करें

रिपोर्टर- अंजली पंत

हल्द्वानी में बिना मानको के बन रही आइसक्रीम निर्माण पर प्रशासन की कार्रवाई।

हल्द्वानी में नगर आयुक्त ऋचा सिंह, उप जिलाधिकारी राहुल शाह और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से अवैध आइसक्रीम निर्माण के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की। इस दौरान स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों पर शिकंजा कसा गया।

आगे की कार्रवाई:

  • प्रशासन आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रखेगा, ताकि लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों पर शिकंजा कसा जा सके।
  • लोगों को भी जागरूक किया जाएगा, ताकि वे स्वास्थ्य के प्रति सजग रह सकें।