आँचल दुग्ध संघ मनाएगा डायमंड जुबली: हल्द्वानी में कल भव्य अधिवेशन

ख़बर शेयर करें

लालकुआं।

​नैनीताल आँचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड कल, शनिवार को हल्द्वानी स्थित संकल्प बैंक्विट हॉल में अपना 75वां वार्षिक सामान्य निकाय अधिवेशन (एजीएम) एक ऐतिहासिक पर्व के रूप में आयोजित करने जा रहा है। दुग्ध संघ इस वर्ष अपनी डायमंड जुबली (75 वर्ष) मना रहा है, जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

​यह भव्य आयोजन जिले की सभी दुग्ध समितियों के अध्यक्षों की उपस्थिति में होगा। संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बताया कि अधिवेशन को सफल बनाने के लिए सभी इंतजाम किए जा चुके हैं।

​मुख्य आकर्षण

​इस विशेष अवसर पर प्रदेश के दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। उनके साथ नैनीताल-उधमसिंह नगर के सांसद अजय भट्ट, महापौर गजराज सिंह बिष्ट, और विधायक बंशीधर भगत विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच की शोभा बढ़ाएंगे। संघ के सामान्य प्रबंधक अनुराग शर्मा समेत अन्य अधिकारी और पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad