पत्नी को पीटकर घर से निकाला फिर खुद ही की आत्महत्या, स्वजनों में मचा कोहराम
रुद्रपुर : पत्नी की पिटाई करने के बाद भूरारानी में युवक ने मफलर का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। इसका पता चलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पत्नी की पिटाई की और घर से बाहर निकाल दिया
पुलिस के मुताबिक सत्य नारायण कालोनी भूरारानी निवासी 26 वर्षीय सोनू गिरी पुत्र रोहतास मजदूरी करता था। सोमवार रात वह नशे में घर आया।
इस दौरान उसकी पत्नी से विवाद हो गया था। जिसके बाद उसने पत्नी की पिटाई की और घर से बाहर निकाल दिया। साथ ही खुद कमरे में जाकर अंदर से कुंडा लगा लिया।
दरवाजा तोड़ा तो सोनू मफलर के फंदे पर लटका मिला
उसकी पत्नी की रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों के साथ ही पास में रहने वाले सोनू के पिता और मां भी पहुंच गए।
उन्होंने दरवाजा खोला तो वह अंदर से बंद मिला। जिस पर स्वजनों ने आसपास के लोगों के साथ मिलकर दरवाजा तोड़ा तो सोनू मफलर के फंदे पर लटका मिला। यह देख लोगों में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
आनन फानन में उसे फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर कोतवाल विक्रम राठौर, एसआइ महेश कांडपाल पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और जानकारी ली।
बाद में पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक का विवाह तीन-चार साल पहले हुआ था और उसका दो साल का पुत्र है।
स्रोत इंटरनेट मीडिया

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें
आँचल दुग्ध संघ मनाएगा डायमंड जुबली: हल्द्वानी में कल भव्य अधिवेशन
एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, 22 तोला सोने के जेवरात संग 02 शातिर चोर गिरफ्तार, लालकुआं और मुखानी के घरों में लगाई थी सेंध
“द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का भव्य विमोचन, युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने समाज सेवा हेतु समर्पित की पुस्तक आय का हिस्सा
नैनीताल आँचल दुग्ध संघ ने मक्खन, घी और पनीर समेत कई उत्पादों के दाम घटाकर दी राहत
पटवारी का नाम आने पर मचा बवाल, आत्महत्या मामले में हंगामा,ग्रामीणों ने शव के साथ किया कोतवाली घेराव, मुकदमा दर्ज होने और पूछताछ की वीडियो कॉल दिखाने के बाद माने.