एक और बगावत: कांग्रेस के हरेंद्र बोरा भी बागी बनने की राह पर। संकट में कांग्रेस

ख़बर शेयर करें

लड़की  हूं लड़ सकती हूं के आधार पर मिला है संध्या डालाकोटी को टिकट

लालकुआं- विधानसभा चुनाव में नामांकन की तिथि नजदीक आते आते कांग्रेस पार्टी के भीतर बहुत ही उथल-पुथल मची हुई है । बीते दिनों कांग्रेस हाईकमान द्वारा जैसे ही लाल कुआं विधानसभा से महिला प्रत्याशी संध्या डालाकोटी को पार्टी ने टिकट दिया तो पार्टी के भीतर बगावत का ज्वालामुखी फटने लगा है । यहाँ कांग्रेस ने पहली बार महिला उम्मीदवार सन्ध्या डालाकोटी मैदान में उतारा है। जिसके बाद से ही कांग्रेस में एक के बाद एक बगावत के सुर उठने लगे हैं। 1 दिन पूर्व ही हरीश चंद्र दुर्गापाल जो कि पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे हैं उन्होंने भी निर्दलीय चुनावी ताल ठोकने का ऐलान किया है।वही आज कांग्रेस की बगावत का पार्ट 2 शुरू हो गया है जहां हरेंद्र बोरा के सैकड़ों समर्थक उनके आवास पर जन पंचायत में शामिल हो रहे हैं और हरेंद्र बोरा को निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने के लिए दबाव बना रहे हैं। इन सबके बीच आखिर कौन-कौन निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरेगा यह कांग्रेस के लिए बड़ी विडंबना है। क्या हरेंद्र बोरा हरीश चंद्र दुर्गापाल को अपना समर्थन देंगे ? क्या हरीश दुर्गापाल हरेंद्र बोरा को अपना समर्थन देंगे? आखिर इस सीट में कांग्रेस का क्या होगा अभी इन सब सवालों में प्रश्नचिन्ह लगा हुआ है क्योंकि नामांकन में अभी 2 दिन बाकी है।

Ad
Ad