करोड़ों भक्तों की आस्था के केंद्र बाबा नीब करौरी महाराज ट्रस्ट का फेसबुक अकाउंट हैक, साइबर एक्सपर्ट हैरान
हल्द्वानी : देश-दुनिया के करोड़ों भक्तों की आस्था के केंद्र बाबा नीब करौरी महाराज ट्रस्ट की ओर से संचालित फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है। यह अकाउंट पाकिस्तान से हैक हुआ है। फेसबुक अकाउंट हैक होने की जानकारी लगते ही मंदिर प्रबंधन सकते में है और साइबर एक्सपर्ट भी हैरान हैं।
हल्द्वानी-अल्मोड़ा हाईवे पर नैनीताल जिले के अंतर्गत कैंची में बाबा का धाम है। फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग के अलावा कई बड़ी हस्तियों की आस्था बाबा से जुड़ी है। हाल में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली व उनकी पत्नी बालीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा, बेटी वामिका भी बाबा के दर्शन कर लौटे हैं।
पड़ताल की तो पता चला कि हैकिंग पाकिस्तान से हुई
नीब करौरी महाराज मंदिर ट्रस्ट की ओर से फेसबुक पर अकाउंट बनाया गया था। कई अन्य पेज भी बाबा के नाम से हैं। ये सभी पेज भारत से ही संचालित हो रहे हैं। मंदिर ट्रस्ट की ओर से डेढ़ महीने पहले साइबर सेल को फेसबुक अकाउंट हैक होने की जानकारी दी गई।
फेसबुक अकाउंट को संचालित करने का अधिकार मंदिर ट्रस्ट के एडमिन से हटकर हैकर के पास पहुंच गया। पड़ताल की तो पता चला कि हैकिंग पाकिस्तान से हुई है। अकाउंट को रिकवर या बंद करने के लिए प्रयास चल रहे हैं।
बाबा की महिमा ऐसी कि हैकर भी कुछ नहीं कर सका
लोक आस्था है कि बाबा बड़े दयालु हैं। सच्चे मन से अगर कोई बाबा के दरबार में पहुंचता है तो उनकी मनोकामना पूरी हो जाती है। हैकर ने बाबा का फेसबुक अकाउंट तो हैक कर दिया लेकिन वह उसमें कुछ नहीं कर सका। मंदिर प्रबंधन का कहना है कि इसे बाबा की महिमा ही कहेंगे कि हैकर किसी को मैसेज तक नहीं भेज सका।
फेसबुक पर नहीं दिख रहा पेज
साइबर सीओ नितिन लोहनी भी बाबा के भक्त हैं। मामले की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने खुद ही कमान संभाल ली थी। पाकिस्तान से अकाउंट हैक होने पर पहले उसे हटा पाना मुश्किल हो गया था। उन्होंने बताया कि शुक्रवार तक पेज नहीं हट सका था। शनिवार को फेसबुक पर पेज नहीं दिख सका। माना जा रहा है कि अकाउंट बंद होने में कामयाबी मिल चुकी है।
बाबा नीब करौरी महाराज के नाम से फेसबुक पर बना अकाउंट पाकिस्तान से हैक हो गया था। इसलिए अकाउंट बंद कराने में कुछ दिक्कतें आई। काफी समय से सीओ साइबर व उनकी टीम इस पर काम कर रही थी। पता चला है कि अकाउंट फेसबुक पर अब नहीं दिख रहा है।
– पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल
स्रोत इंटरनेट मीडिया
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें