बिग बेकिंग: नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने दिया आश्वासन जल्द करवाएंगे सरकार से भूसे की किल्लत दूर करने को लेकर 50 परसेंट सब्सिडी का ऐलान: जनमन जागरण के विशेष संवादाता अजय अनेजा की खास रिपोर्ट

ख़बर शेयर करें
मुकेश बोरा अध्यक्ष नैनीताल दुग्ध संघ लाल कुआं

ब्यूरो चीफ अजय अनेजा की खास रिपोर्ट

लालकुआ नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष एवं उत्तराखंड कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन के प्रशासक मुकेश बोरा कि मेहनत लाई रंग”प्रदेश वासियों को मिलेगा लाभ। 52000 काश्तकारों को इससे मिलेगा लाभ। भूसा राज्य से बाहर नहीं जाएगा दुग्ध मंत्री सौरभ बहुगुणा जी ने आदेशानुसार। यह जानकारी दूध संघ के अध्यक्ष एवं कोऑपरेटिव डेरी फाउंडेशन के प्रशासक मुकेश बोरा ने एक प्रेस वार्ता में जन्मन जागरण के विशेष संवाददाता अजय अनेजा को उन्होंने बताया कि भूसा राज्य के बाहर जा रहा था और अट्ठारह ₹1८०० तक प्रति क्विंटल पहुंच गया था जिससे दूध उत्पादन करने वाले ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था

उन्होंने दूध मंत्री सौरभ बहुगुणा से चंपावत में मुलाकात की और उनसे आग्रह किया उन्होंने तत्काल स्वीकार करते हुए आदेश दे दिया गया कि भूसा राज्य से बाहर नहीं जाएगा जो दूध उत्पादन थे जो महंगाई के कारण भूसा नहीं खरीद सकते थे अपने जानवरों के बछड़ों को छोड़ रहे थे और जानवरों के पालन पोषण पर भी संकट उत्पन्न हो गया था ।

इस आदेश से इससे भारी मात्रा में रेट में गिरावट आएगी और उन्होंने दूग्ध मंत्री का आभार व्यक्त किया उन्होंने मंत्री जी से मांग की कि दूध उत्पादन भूसे में भी 50% अनुदान दिया जाए

लालकुआ दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बताया कि भूसे कि प्रदेश में चल रही मारामारी कि उठाई थी मांग”वर्तमान में प्रदेश में चल रही भूसे कि भारी कमी “पशुपालकों हो रही है बड़ी परेशानी” कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने सवेदनशीलता दिखाते हुए भूसे की भारी कमी को दूर करने हेतु दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा जी को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द मौजूदा सीएम पुष्कर सिंह धामी के समक्ष यह मांग उठाई जाएगी और सरकार के द्वारा 50 परसेंट सब्सिडी देने को लेकर एक आदेश जारी करवाया जाएगा

जिससे पशुपालकों को खरीदा हुआ महंगा भूसा 50 परसेंट सब्सिडी के हिसाब से बहुत ही सस्ता पड़ेगा वही सभी दुग्ध उत्पादको एवं क्षेत्र के पशु पालकों और किसानों ने नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा और दुग्ध संघ मंत्री सौरव बहुगुणा का आभार जताया

Ad
Ad