बिग ब्रेकिंग: यहां जन्मदिन की पार्टी में चली गोली एक युवक घायल पुलिस जुटी जांच में

ख़बर शेयर करें

ब्यूरो चीफ अजय अनेजा।

रिपोर्टर विपुल कुमार

रुद्रपुर: भदईपुरा में आयोजित एक जन्मदिन की पार्टी में अचानक गोली चल गई। जिससे पार्टी में शामिल होने आया एक युवक घायल हो गया। आनन फानन उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी ली और जांच में जुट गई है।यह है मामला पुलिस के मुताबिक रम्पुरा निवासी 22 वर्षीय धीरज रविवार रात भदईपुरा में दोस्त की बर्थ-डे पार्टी में गया हुआ था। इस दौरान जोश में आकर किसी दोस्त ने फायरिंग कर दी।इससे पार्टी में मौजूद धीरज घायल हो गया। यह देख जन्मदिन की पार्टी में पहुंचे लोगों में हड़कंप मच गया। जन्मदिन की खुशी पल भर में काफूर हो गई।घायल में बयान दर्ज आनन फानन धीरज को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले की सूचना अस्पताल से मिलने के बाद कोतवाल विक्रम राठौर और बाजार चौकी प्रभारी संदीप शर्मा मौके पर पहुंचे और जानकारी ली, साथ ही घायल के भी बयान दर्ज किए। फिलहाल तहरीर नहीं दी गई है।पुलिस कर रही जांच सीओ सिटी अभय सिंह ने बताया कि गोली चलने के कारणों की जांच की जा रही है। इसके बाद आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बताया कि अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं मिली है।———- -रम्पुरा में फायरिंग के पांच आरोपित गिरफ्तार, एक फरार रुद्रपुर: विधायक के जन्मदिन के लिए केक आर्डर करने दुकान पर गए समर्थकों पर फायरिंग करने के पांच आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।इस दौरान एक आरोपित के घर से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पोनिया बंदूक भी बरामद कर ली है। जबकि फरार चल रहे छठें आरोपित की तलाश में पुलिस संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दे रही है।शुक्रवार रात की घटना रम्पुरा निवासी रिंकू श्रीवास्तव शुक्रवार रात विधायक शिव अरोरा के जन्मदिन के लिए दुकान में केक लेने अपने दोस्त संजीव कुमार और अनिल कोली के साथ गया हुआ था।जहां पर रम्पुरा काली मन्दिर निकट निवासी सोनू कोली उर्फ खत्म, अरुण गुप्ता, अजय गुप्ता, विकास गुप्ता, चंचल कश्यप, विवेक गुप्ता उर्फ वांटेड पहुंचे और गालीगलौज करते हुए उन पर फायर कर दिया था।जिससे रिंकू श्रीवास्तव समेत पांच लोग घायल हो गए थे। मामले में पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी। यह हुए गिरफ्तार रम्पुरा चौकी प्रभारी अंबी राम आर्य ने बताया कि हमलावर विकास गुप्ता, अरूण गुप्ता, अजय गुप्ता, चंचल कश्यप, विवेक गुप्ता उर्फ वांटेड को गंगापुर रोड से गिरफ्तार कर लिया गया है। इस दौरान छठा आरोपित सोनू कोली उर्फ खत्म फरार होने पर कामयाब रहा।अवैध असलहा बरामद बताया कि विकास गुप्ता की निशानदेही पर उसके घर से फायरिंग में प्रयुक्त पोनिया बंदूक भी बरामद कर ली है। चौकी प्रभारी अंबी राम आर्य ने बताया कि फरार चल रहे सोनू की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Ad