बिग ब्रेकिंग: सीएम धामी के बाद अब एसडीएम मनीष कुमार सिंह भी आए एक्शन मोड में अनेक सरकारी विभागों मे मारा औचक छापा

ख़बर शेयर करें

ब्यूरो चीफ अजय अनेजा की खास रिपोर्ट

हल्द्वानी : सरकारी विभागों में अधिकारियों व कर्मचारियों के लेटलतीफी, अनुपस्थित रहना आम समस्या है। देहरादून में सीएम पुष्कर सिंह धामी के आरटीओ कार्यालय में निरीक्षण के बाद डीएम ने भी उपजिलाधिकारियों को औचक निरीक्षण के निर्देश दिए थे।

शुक्रवार को एसडीएम हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह ने छह विभागों में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें 17 कर्मचारी अनपुस्थित मिले। इस तरह की कार्रवाई से विभागों में खलबली मची रही।

एसडीएम मनीष कुमार सिंह सबसे पहले जल संस्थान के अधिशासी अभियंता कार्यालय पहुंचे। वहां पर कुल 47 कर्मचारियों में 39 ही उपस्थित थे। 10 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। इन कर्मचारियों को लेकर जिम्मेदार अधिकारी स्पष्ट जवाब नहीं दे सके।

इसके बाद वह लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय पहुंचे। जहां पर छह कर्मचारी अनुपस्थित मिले। राजकीय पशु चिकित्सालय के औचक निरीक्षण में भी चार कर्मचारी अनपुस्थित मिले। इसके अलावा एसडीएम ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी कार्यालय, जिला उद्योग केंद्र व उपनिबंधक कार्यालय में भी औचक निरीक्षण किया गया।

इन कार्यालयों में कुछ कर्मचारी अवकाश पर थे। एसडीएम ने बताया कि निरीक्षण की रिपोर्ट डीएम को सौंप दी है। अनुपस्थित रहने वालों पर कार्रवाई डीएम स्तर से ही होगी।

देरी से आने पर नगर निगम के तीन कर्मियों का वेतन रोका

कर्मचारियों की देरी से आफिस पहुंचने की आदत छूट नहीं रही। शुक्रवार को हुए कार्यालय अधीक्षक एस खत्री के औचक निरीक्षण में नगर निगम हल्द्वानी के दो कर्मचारी 20 मिनट की देरी से आफिस पहुंचे। एक कर्मचारी अनुपस्थित पाया गया। इसके बाद अधीक्षक ने रिपोर्ट नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय को सौंपी।

नगर आयुक्त ने बताया कि देरी से आफिस आने के लिए नजूल लिपिक भगवती, गुंजन जोशी व अनुपस्थित रहने के लिए नरेंद्र परमार का एक दिन का वेतन रोकने के आदेश दिए गए हैं। तीनों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। निरीक्षण में 12 कर्मचारी उपार्जित व आठ कर्मचारी आकस्मिक अवकाश पर मिले। 11 कर्मचारी मलिन बस्ती सर्वे के चलते कार्यालय से बाहर रहे।

Ad
Ad