बिग ब्रेकिंग: तहसील का एक और अधिकारी रंगे हाथों पकड़ा गया रिश्वत के आरोप में पूर्व में लालकुआं तहसील में भी कार्यरत था यह अधिकारी

ख़बर शेयर करें

ब्यूरो चीफ अजय अनेजा

हल्द्वानी- राज्य के युवा तेजतर्रार इमानदार जनप्रिय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पुनः मुख्यमंत्री पद संभालते ही भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने हेतु मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा निर्देशानुसार फुल फॉर्म में आया विजिलेंस जी हां एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया विजिलेंस टीम ने

विजिलेंस की टीम ने शुक्रवार को हल्द्वानी तहसील के रजिस्ट्रार कानूनगो बनवारी लाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है, विजिलेंस की टीम ने जाल बिछाकर बड़ी ही कुशलता के साथ इस मामले को अंजाम दिया । हल्द्वानी निवासी एक व्यक्ति ने विजिलेंस को शिकायत की थी कि रजिस्ट्रार कानूनगो बनवारी लाल उससे जमीन की दाखिल खारिज करवाने के एवज में 15 हजार रुपये रिश्वत मांग रहा है,

जिसके बाद आज विजलेंस की टीम ने रजिस्ट्रार कानूनगो को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए तहसील स्थित उनके कार्यालय से रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया, एसपी विजिलेंस प्रहलाद मीणा ने बताया कि टीम द्वारा रजिस्ट्रार कानूनगो से पूछताछ की गई है, जिसके बाद उनको न्यायालय में पेश किया जाएगा, आरोप है कि रजिस्ट्रार कानूनगो बनवारी लाल दाखिल खारिज के नाम पर लोगों से पैसे की मांग कर रहे थे। विदित रहे कि पिछले वर्षों लंबे समय तक उक्त रजिस्ट्रार कानूनगो बनवारी लाल लाल कुआं तहसील में सेवारत रहे थे

Ad