बिग ब्रेकिंग:आंचल दूग्ध के पशु आहार में मिलावट पशुओं के साथ उपभोक्ताओं की जान को भी खतरा: सीएम साहब कार्यवाही कब होगी पूछती जनता

ख़बर शेयर करें

अजय अनेजा

लाल कुआं-नैनीताल- दुग्ध संघ आंचल डेरी के द्वारा दुग्ध समितियों के पशुपालकों को जो पशु आहार दिया जा रहा है उस पशु आहार में हो रही है मिलावट जिसकी जानकारी दी वही के अनेक पशुपालको ने

छायाचित्र आंचल पशु आहार

पशुपालको ने हमें बताया कि जो पशु आहार आंचल दुग्ध संघ पशु पालकों को पशुओं को खिलाने के लिए दे रहा है उस पशु आहार में भारी मिलावट की जा रही है

मिलावटी पशु आहार छायाचित्र

जिससे (पशुओं)गायों और भैंसों का स्वास्थ्य दिन पर दिन खराब होता जा रहा है एवं गर्भ में पल रहे पशुओं के बच्चो की मृत्यु हो जा रही है इसकी शिकायत अनेक बार दुग्ध संघ अध्यक्ष एवं अनेक प्रशासनिक अधिकारियों से की जा चुकी है जिसकी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है

पशुपालकों के द्वारा दिखाया गया मिलावटी पशु आहार छायाचित्र

अगर यही मिलावट का दौर नैनीताल दुग्ध संघ के पशु आहार में चलता रहा तो आने वाले समय में दुधारू पशुओं का अकाल पड़ जाएगा और इसी पशु आहार में होने वाली मिलावट के चलते उन पशुओं से निकलने वाला पौष्टिक दूध भी अनेक बीमारियां पैदा करने वाला हो सकता है जिसका प्रभाव आंचल के प्रोडक्टो का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं के शरीर पर भी पड़ सकता है जिसके कारण अनेक तरह की जानलेवा बीमारियां उपभोक्ताओं एवं उनके परिवार वालों को हो सकती है इस पशु आहार की जांच होनी अति आवश्यक है

पशुपालक के द्वारा की गई शिकायत छायाचित्र

वही नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष व उत्तराखंड सहकारी डेयरी फेडरेशन के प्रशासक तेजतर्रार ईमानदार युवा मुकेश बोरा से हमने हैं इस बारे में जानकारी मांगी

तो उन्होंने बताया कि पिछले डेढ़ वर्षो से हमें पशु आहार में मिलावट की शिकायत अनेक पशुपालकों से मिल रही थी जिसके लिए हमारे द्वारा एक 3 सदस्यि जांच कमेटी गठित की गई है

जिसकी रिपोर्ट जल्दी ही आ जाएगी और जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी मिलावटखोरों को किसी भी सूरते हाल में नहीं बख्शा जाएगा अब देखना यह है कि दोषियों के विरुद्ध कोई उचित कार्रवाई होती है या फिर पशु आहार में मिलावट का दौर ऐसे ही चलता रहेगा या इस मामले को दबा दिया जाएगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा

Ad
Ad