बिग ब्रेकिंग देहरादून: ऐसे कमाई हुई करोड़ों रुपए उत्तराखंड पुलिस के खजाने की! सनसनीखेज खुलासा@

अजय अनेजा।
देहरादून-lआप ताज्जुब करेंगे लोगों की लापरवाही के कारण करोड़ों रुपया पुलिस के खजाने में जमा हो गया है अब फिर माफ मास्क लगाने के आदेश हो गए हैं नहीं लगाने पर ₹500 जुर्माना लगेगा

विवरण मुताबिक उत्तराखंड पुलिस ने कोरोना कॉल के दौरान भी अपने दायित्वों का निर्वहन अच्छे तरीके से किया। पुलिस ने जहां हमेशा तत्पर रहकर लोगों की सेवा की। वहीं सख्ती से निपटने में भी कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी। जिसका फायदा सरकारी मैं मैं खजाने में हुआ। आरटीआई में खुलासा हुआ है कि कोरोना की तीनों लहरों को मिलाकर पुलिस ने करीब 33.61 करोड़ रुपए के चालान किए हैं। स्मरणीय है कि उधम सिंह नगर उधम सिंह नगर जनपद के काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन एडवोकेट ने आरटीआई से सूचना मांगी थी। जिसके बाद पुलिस मुख्यालय की ओर से इस संबंध में सूचना उपलब्ध करवाई गई है।

इसके मुताबिक उत्तराखंड पुलिस ने कोरोना की पहली, दूसरी और तीसरी लहर को मिलाकर कुल 21 लाख 10 हजार 614 चालान किए। जिससे उन्हें 33 करोड़ 61 लाख 14 हजार 650 रुपए का जुर्माना प्राप्त हुआ।लहर – चालान – जुर्माना शुल्क पहली लहर : 10 लाख 08 हजार 513 चालान : 17 करोड़ 40 लाख 39 हजार 545 रुपए दूसरी लहर : 10 लाख 11 हजार 710 चालान : 14 करोड़ 62 लाख 20 हजार 790 रुपए तीसरी लहर : 90391 चालान : 58 लाख 54 हजार 300मास्क ना पहनने पर : पहली लहर में 666155, दूसरी में 1,50,026 तथा तीसरी लहर में 12230 चालान किये गये है।सोशल डिस्टेंस पर : पहली लहर में 223810 दूसरी में 8,01,506 तथा तीसरी लहर में 74264 चालान किये गये हैै लॉकडाउन नियमों के उल्लंघन पर : 1,18548 पहली लहर में, 60179 दूसरी तथा 3897 चालान तीसरी लहर में किये गये हैै।। अब जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल का आदेश हो गया है कि बिना मास लगाए ₹500 फाइन लगेंगे आज से मास्क जरूर लगाएं और करो ना धीमे धीमे गति पकड़ रहा है और अपने आप को सुरक्षित और आसपास सफाई का विशेष ध्यान दें।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें
आँचल दुग्ध संघ मनाएगा डायमंड जुबली: हल्द्वानी में कल भव्य अधिवेशन
एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, 22 तोला सोने के जेवरात संग 02 शातिर चोर गिरफ्तार, लालकुआं और मुखानी के घरों में लगाई थी सेंध
“द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का भव्य विमोचन, युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने समाज सेवा हेतु समर्पित की पुस्तक आय का हिस्सा
नैनीताल आँचल दुग्ध संघ ने मक्खन, घी और पनीर समेत कई उत्पादों के दाम घटाकर दी राहत
पटवारी का नाम आने पर मचा बवाल, आत्महत्या मामले में हंगामा,ग्रामीणों ने शव के साथ किया कोतवाली घेराव, मुकदमा दर्ज होने और पूछताछ की वीडियो कॉल दिखाने के बाद माने.