बिग ब्रेकिंग:कुमाऊं आयुक्त की सख्ती के बाद विकास प्राधिकरण एवं सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह एक्शन मोड पर-किसी भी तरह का अवैध निर्माण एवं अवैध अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी रिचा सिंह

ख़बर शेयर करें

ब्यूरो चीफ अजय अनेजा

जिला विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष व कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत की सख्ती के बाद विकास प्राधिकरण वर्किंग मोड पर आ गया है, वहीं डीएम के द्वारा भी पहल करते हुए अपने कार्यालय से एक कर्मचारी डीडीए को दे दिया है ,बताते चलें कि अब तक 340 नोटिस तैयार हो चुके हैं, वहीं अवैध रूप से निर्मित कार्यों पर डीडीए का डंडा चलना शुरू हो गया है, जहां चार भवन सीज किए गए वही डीडीए की कार्रवाई आप तेज हो चुकी हैं,जिला विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष दीपक रावत द्वारा मार्च माह में डीडीए के अधिकारियों को निर्देशित किया गया था कि वर्ष 2017 में प्राधिकरण का गठन होने से पहले की फाइलें तत्काल खोली जाएं ,जिसके लिए संबंधित भवन स्वामियों को नोटिस भी जारी कर दिए जाएं, इस निर्देश के तत्काल बाद डीएम कार्यालय से एक कर्मचारी को प्राधिकरण के संयुक्त सचिव कार्यालय में अटैच कर दिया गया था, वही एक्शन मोड में पहुंच चुके डीडीए ने अब तक लगभग 340 पत्रावलीयों को खोजबीन कर नोटिस तैयार कर दिए हैं, डीडीए के सचिव पंकज उपाध्याय व संयुक्त सचिव की टीम द्वारा अवैध तरीके से बने भवनों की सील करने की कार्रवाई प्रारंभ हो चुकी है, ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए वार्ड नंबर 15 किदवई नगर बनफूल पुरा में तथा रामपुर रोड गली नंबर 2 में इत्यादि कई स्थानों पर छापेमारी कर निर्माणाधीन भवनों को सील कर दिया गया है , यह पाँच भवन बिना नक्शा स्वीकृत कराए बनाए जा रहे थे जिन को सील किया गया है, वही डीडीए सचिव पंकज उपाध्याय के अनुसार निरीक्षण में जो कमियां मिली है उन्हें दूर करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं ,वही डीडीए को एक और कर्मचारी मिलने से काफी राहत मिली है, लगातार जिले में अवैध रूप से निर्माण कार्यों पर कार्रवाई जारी रहेगी, नियम विरुद्ध किसी भी प्रकार का निर्माण नहीं होने दिया जाएगा,

वही ईमानदार तेजतर्रार जनप्रिय सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने पत्रकारों को बताया कि किसी भी तरह का अवैध अतिक्रमण अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जल्द से जल्द अवैध निर्माण करने वालों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी चाहे वह कितने भी बड़े रसूखदार क्यों ना हो

Ad
Ad