बिग ब्रेकिंग: अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़। पुलिस की बड़ी कामयाबी: यहां का है मामला
उधम सिंह नगर पुलिस को पड़ी सफलता हाथ लगी है अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है भारी संख्या में तमंचा सहित सामग्री बरामद की है इसके अलावा तीन कुख्यात बदमाश को भी पकड़ने में सफलता मिली l
सूत्रों के मुताबिक उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधमसिंहनगर द्वारा एस०ओ०जी० ऊधमसिंहनगर को जनपद में अवैध अस्लाहों की निर्माण एंव तस्करी करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश दिये गये थे। पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर , पुलिस अधीक्षक काशीपुर व पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन अमित कुमार व परवेज अली 30सिंह नगर के निर्देशन एंव पर्वेक्षण में एस०ओ०जी० उ0सिंह नगर की टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। मुखबिर द्वारा ग्राम आर्यनगर थाना गदरपुर क्षेत्र में अवैध असलाहों की फैक्ट्रियां कुख्यात असलाह तस्कर दर्शन सिंह के गिरोह द्वारा बनाने एंव उक्त असलाहों की रुद्रपुर , गदरपुर, दिनेशपुर, हल्द्वानी, रामपुर आदि स्थानों पर विक्रय / तस्करी करने की सूचना दी गई। सूचना पर कार्यवाही करते हुए एस०ओ०जी० टीम द्वारा उक्त सूचना की तस्दीकी की गई सूचना की पुष्टि होने पर एस0ओ0जी0 प्रभारी द्वारा 03 टीमें गठित की गई। पहली टीम एस०ओ०जी० प्रभारी के नेतृत्व में व दुसरी टीम गौवंश प्रभारी उ0नि0 तेज सिंह के नेतृत्व में, व तीसरी टीम उ0नि0 रमेश चन्द बेलवाल व उ0नि0 राहुल राठी के नेतृत्व में थाना गदरपुर की गठित की गई। उक्त टीमों द्वारा 12 मार्च की देर रात्रि गदरपुर थाना क्षेत्र के आर्यनगर वन विभाग चौकी के पास से सोमदेव के खेत के किनारे जंगल के पास पाखड के पेड़ के नीचे छापेमारी कर मौके से अभियुक्तगण क्रमशः 1 दर्शन सिंह पुत्र इन्दर सिंह निवासी गुलाब का मजरा केलाखेडा उ0सिंह नगर उम्र 65 वर्ष 2- मेहर सिंह पुत्र स्व0 जीवन सिंह निवासी उपरोक्त उम्र 64 वर्ष 3- महेन्द्र सिंह पुत्र मेहर सिंह निवासी उपरोक्त उम्र 25 वर्ष को अवैध अस्लाहो की फैक्ट्री चलाने व अवैध असलाह बनाने के उपकरण मय 10 अदद तैयार अवैध तमंचे क्रमशः 12 बोर के 02 अदद तमंचे, 315 बोर के 05 अदद व 32 बोर के 03 अदद, मय 02 अदद मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हमारे इस गिरोह का सरगना दर्शन सिंह पुत्र इन्दर सिंह उपरोक्त है जो अवैध असलाहों के निर्माण में पूर्व में 05 बार जेल जा चुका है जिसे अवैध असलाहों के निर्माण में महारथ हासिल है जिसके साथ पकडे गये दोनों अभियुक्तगण के अलावा धर्मेन्द्र सिंह, काका,गुरनाम सिंह,धीर सिंह, फूला सिंह उर्फ गुरमीत सिंह निवासीगण – कलकत्ती गदरपुर उ0सिं0 नगर भी उक्त अवैध असलाहों की फैक्ट्री में पाटर्नर हैं तथा उक्त सभी अभियुक्तगण अवैध असलह बनाने व बेचने का कार्य काफी समय से कर रहे हैं तथा असलाहों को बनाकर रामपुर रुद्रपुर, किच्छा, हल्द्वानी, कालाढुंगी,बाजपुर आदि क्षेत्रों में 5000/- रुपये प्रति तमंचे एंव 15 हजार रुपये प्रति बन्दूक के हिसाब से अवैध असलाहों की बिक्री करते हैं। पुलिस की संयुक्त दबिश से अन्य अभियुक्तगण पीछे जंगल की तरफ भाग गये ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण व फरार अभियुक्तगणों के विरुद्ध एस0ओ0जी0 प्रभारी उ0नि0 कमलेश भट्ट द्वारा थाना गदरपुर में FIR N0- 56/2022 U/S 3/5,25/27 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कराया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-दर्शन सिंह पुत्र इन्दर सिंह निवासी गुलाब का मजरा केलाखेडा उ0सिंह नगर उम्र 65 वर्ष
2- मेहर सिंह पुत्र स्व0 जीवन सिंह निवासी गुलाब का मजरा केलाखेडा उ0सिंह नगर उम्र 64 वर्ष 3- महेन्द्र सिंह पुत्र मेहर सिंह निवासी गुलाब का मजरा केलाखेडा उ0सिंह नगर उम्र 25 वर्ष
फरार अभियुक्त
1-धर्मेन्द्र सिंह पुत्र सुखवीर सिंह निवासी कलकत्ती गदरपुर उ0सिंह नगर।
2- काका पुत्र जरनैल सिंह निवासी उपरोक्त
3- गुरनाम सिंह पुत्र नामालूम निवासी उपरोक्त
बरामदा माल
10 अदद अवैध तमंचे क्रमशः 12 बोर के 02 अदद तमंचे,315 बोर के 05 अदद व32 बोर के 03 अदद, मय उपकरण- क्रमशः बांक शिकंजा 05, नाल लोहा 12 बोर बन्दूक-05, 12 बोर बन्दूक के बट- 09, ड्रीलमशीन बडी- 02, पंखे-02, चिप्पी लकड़ी की -09 हथौडे बडे-04, हठेडे छोटे-05, सडांसी-03, प्लास- 02, वसूल -01, आरी 01, हैक्सा आरी मय ब्लैड-01, ड्रील मशीन छोटी-04, सुम्मी होरी बडी – 05, रैती प्लास्टिक बान्स में 15, डाई-01, छैनी छोटी बडी- 25, नाल 315 बोर बन्दूक 04, नाल 12 बोर बन्दुक – 05, चिप्पी लोहा 12 बोर 04, चिप्पी लोहा 315 बोर 02, स्प्रींग गुलाबी डिब्बे के अन्दर 42, हैक्सा बैल्ड गुलाबी डिब्बे के अन्दर 31, खोखा कारतूस 315 बोर 03, खोखा कारतूस 12 बोर 06, वर्मे (ड्रीलमशीन के) एक गुलाबी डिब्बे में 15, पेचकस बड़े 02, छोटी बडी रिपरी 01 प्लास्टिक के डिब्बे में 60, सथरी 11, आयरन भट्टा-01, लेन लौहे की पटरिका छीना 02, छोटे ट्रैगर 06 बरामद मय आधार कार्ड 03अदद मोबाइल फोन, 02 अदद मो0सा0 क्रमश: प्लेटिना UK-06-BB-5527 व हीरो स्पलेण्डर बिना नम्बर।
श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर महोदय द्वारा टीम हेतु 25 हजार ईनाम की घोषणा की गई है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें