बिग ब्रेकिंग: लालकुआं बिंदुखत्ता में झोलाछाप चिकित्सक के इलाज से एक बच्चे के मृत होने के बाद हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन मारे झोलाछाप डॉक्टरों के चिकित्सालय में औचक छापे: सीज किए अनेक झोलाछाप चिकित्सालय
ब्यूरो चीफ अजय अनेजा की खास रिपोर्ट
बिंदुखता (नैनीताल)। बच्चे की मौत के बाद जागे स्वास्थ्य महकमे ने बिंदुखता क्षेत्र में छापे मारे। हालांकि टीम के पहुंचने से पहले ही कई संचालक क्लीनिक बंदकर फरार हो गए। एक क्लीनिक संचालक से एमबीबीएस का बोर्ड लगाने के बारे में पूछताछ की तो जांच में वह झोलाछाप निकला। उसका 20 हजार रुपये का चालान काटकर क्लीनिक सील कर दिया। इसके अलावा एक और झोलाछाप का चालान काटा।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रश्मि पंत ने बिंदुखता क्षेत्र में झोलाछाप की क्लीनिकों पर छापा मारा। इस दौरान संजय नगर क्षेत्र में एक क्लीनिक पर एमबीबीएस डॉक्टर का बोर्ड लगा था। टीम ने संचालक से पूछताछ की तो बोर्ड फर्जी निकला। सुविधा क्लीनिक के नाम से खोली गई दुकान में बैठे युवक प्रशांत के पास कोई डिग्री नहीं थी और क्लीनिक के आसपास ग्लूकोस की बोतलें और इंजेक्शन के सिरिंज पड़े थे। टीम ने क्लीनिक संचालक का 20 हजार रुपये का चालान कर क्लीनिक सील कर दिया। टीम ने एक और बंद क्लीनिक का 20 हजार रुपये का चालान कर दुकान में नोटिस चस्पा किया। क्लीनिक स्वामी को फोन कर तीन जून तक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। टीम में डॉ. हरीश चंद्र पांडे, लालकुआं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. लव पांडे, डॉ. एके दीक्षित, हल्द्वानी के डॉ. राहुल लशपाल, नायब तहसीलदार राजीव वर्मा आदि थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें