बिग ब्रेकिंग: लालकुआं जिला पंचायत सीट: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को हराने वाले विधायक की सीट पर 26464 मतदाता चुनेंगे जिला पंचायत सदस्य
ब्यूरो चीफ अजय अनेजा
हल्द्वानी ब्लाक की एक लालकुआं जिला पंचायत सीट पर नया सदस्य चुनने के लिए 26464 लोग मतदान करेंगे। मतदान को लेकर विकासखंड स्तर पर तैयारियां जोरों से चल रही है। 27 जून को 48 बूथों पर लोग वोट डालने पहुंचेंगे। 29 को परिणाम भी आ जाएगा। ब्लाक परिसर के एक कक्ष में स्ट्रांग रूम बनाया जाएगा। जिसके बाद सभागार में ही मतगणना होगी।
सितंबर 2019 में पंचायत चुनाव हुए थे। तब जिला पंचायत की बरेली रोड सीट पर डा. मोहन सिंंह बिष्ट ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर रिकार्ड जीत हासिल की थी। विधानसभा चुनाव में भाजपा ने उन्हें लालकुआं विधानसभा से मैदान में उतारा। जिसके बाद उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत को हरा दिया।
विधायक बनने के बाद उन्होंने जिला पंचायत सदस्य के पद से इस्तीफा दे दिया था। अब इस सीट पर हो रहे उप चुनाव में तीन लोग मैदान में उतरे हैं। हल्द्वानी ब्लाक की बीडीओ डा. निर्मला जोशी ने बताया कि मतदान और मतगणना को लेकर तैयारियां की जा रही है। 26 जून को पोलिंग पार्टियां रवाना हो जाएंगी।
पार्टी नहीं उम्मीदवारों में मुकाबला
पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सीट को लेकर भाजपा व कांगे्रस ने अपने उम्मीदवार उतारे थे। इन्हें पार्टी सिंबल पर लड़ाया गया था। लेकिन उप चुनाव में ऐसा नहीं है। मुकाबला कमलेश चंदोला, इंद्र सिंह बिष्ट और मोहित गोस्वामी के बीच होगा। हल्द्वानी से सटे ग्रामीण क्षेत्र में इन दिनों प्रचार का दौर चरम पर है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें