बिग ब्रेकिंग लालकुआं: बहुचर्चित विवादित लालकुआं के स्टोन क्रेशर के ऊपर जांच की तलवार लटकी? जिला प्रशासन गंभीर@ब्यूरो चीफ अजय अनेजा की रिपोर्ट:÷
ब्यूरो चीफ अजय अनेजा की खास रिपोर्ट
लाल कुआं (नैनीताल) ( अजय अनेजा की विशेष रिपोर्ट) हुचर्चित विवादित बना स्टोन क्रेशर के खिलाफ शीघ्र जांच होगी, प्रशासन ने इस पर कार्यवाही करने के लिए कमर कस ली है, इस पूर्व उच्च जागरुक नागरिक ने दर्जनों शिकायत की वजूद “ऊंची पहुंच” के चलते स्टोन क्रेशर के खिलाफ कार्यवाही नहीं की जा रही थीl इधर नई सरकार बनते ही अधिकारी एक्शन में आ गए हैं
विवरण के मुताबिक सरकार के राजस्व की हानि पहुंचाने का खेल तब शुरू हुआ जब लाल कुआं मैं कई वर्षो से बंद पड़ी स्टोन क्रेशर को एक प्रभावशाली व्यक्ति ने कुछ वर्ष पूर्व बंद पड़े स्टोन क्रेशर को खरीदा था, आरोप है अधिकारियों से सेटिंग कर उस जगह को पहले 143 दिखा कर कृषि भूमि दर्शाई गई थी जबकि कई वर्षों से क्रेशर बंद पड़ा था और कई वर्ष तक चलता रहा था, ध्यान देने की बात यह है कि है कि राजस्व की लाखों रुपए की चोरी की थी इसकी शिकायत जागरूक लोगों ने उच्चाधिकारियों को पत्र प्रेषित किया थाl अभी मामला शांत नहीं हुआ है कि इसके अलावा इस क्रेशर मालिक ने एक अन्य बंद पड़े क्रेशर खरीदा था वर्तमान में क्रेशर के परिसर के अंदर नियमों की धज्जियां तालाब जैसे गहरा गड्ढा खोदकर आरबीएम निकालकर गहरी खाई की तरह वर्तमान में मौजूद है जागरूक नागरिकों ने उच्चाधिकारियों को प्रेषित पत्र में कहा था कि नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई और लाखों रुपए की चोरी की है पत्र में आरोप लगाया था कि कई बार शासन से शिकायत की गई लेकिन स्टोन क्रेशर मालिक के शासन बैठे बड़े रसूख होने के कारण आज तक बाल बांका नहीं हुआ थाl इधर युवा लोकप्रिय सीएम पुष्कर धामी के बनते ही जांच की फाइलें ताबड़तोड़ खुलने लगी और अधिकारी एक्शन में आ गए अब जिला प्रशासन इसके खिलाफ कार्यवाही करने जा रहा है
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें