बिग ब्रेकिंग: अब यदि कोई आपके घर या ऑफिस में कोई विद्युत कर्मचारी के रूप में आता है तो हो जाएं सावधान ठगों का गिरोह हुआ सक्रिय पहुंचा सकता है आपको आर्थिक रूप से नुकसान विद्युत विभाग ने जारी किए यह आदेश

ख़बर शेयर करें

ब्यूरो चीफ अजय अनेजा

उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन के मुख्य अभियंता अतुल सिंह गर्ब्याल ने कुमाऊं के समस्त विद्युत वितरण मंडलों को पत्र भेजकर चेताया है कि कुछ जालसाज विद्युत विभाग के छदम अधिकारी एवं कर्मचारी बनकर उपभोक्ताओं से जालसाजी कर अवैध वसूली कर रहे हैं। तमाम वितरण मंडलों के अधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित करें कि वह अपने क्षेत्रों में जन जागरूकता अभियान चलाकर ऐसे जालसाजों के खिलाफ तुरंत सख्त कानूनी प्रक्रिया अपनाते हुए कार्रवाई कर उन्हें सलाखों के पीछे भिजवाए। इधर उक्त आदेश की प्रति जैसे ही उपखंड कार्यालय लालकुआं में पहुंची तो उपखंड अधिकारी संजय प्रसाद ने क्षेत्र के तमाम लाइन मेंनो एवं अवर अभियंताओं को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में विद्युत उपभोक्ताओं को जागरूक करते हुए उन्हें बताएं कि यदि विद्युत अधिकारी या विद्युत कर्मचारी बनकर कोई उनके घर में आता है या फोन करके बिल जमा करने संबंधी बातचीत करता है तो तुरंत ही उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें, क्योंकि क्षेत्र में कई लोगों से इस प्रकार के जालसाजों द्वारा ठगी करने की सूचनाएं प्राप्त हो रही है।

Ad