बिग ब्रेकिंग:हल्द्वानी खनन विभाग की कार्यवाही अवैध भंडारण पर तीन स्टोन क्रशरों पर लगाया जुर्माना: कहीं खनन विभाग की केवल खानापूर्ति तो नहीं या लाल कुआं एवं आसपास के क्षेत्रों में लगे स्टोन क्रेशरो पर भी कोई कार्यवाही होगी सोचनीय प्रश्न


ब्यूरो चीफ अजय अनेजा
हल्द्वानी : खनन विभाग ने स्टोन क्रशर और भंडारण के खिलाफ अवैध खनन की शिकायत पर अभियान चला रखा है इसी के तहत खनन विभाग और जिला प्रशासन ने रामनगर में अवैध खनन की शिकायत पर प्रशासन ने मंगलवार को छापामार कार्रवाई की। खनन विभाग छापामारी में कई स्थानों पर अवैध खनन पाए जाने पर जुर्माने की कार्रवाई की गई।मंगलवार को खनन विभाग के उपनिदेशक राजपाल लेघा और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने रामनगर स्थित स्टोन क्रशरों पर छापामार कार्रवाई की राजपाल लेघा ने बताया कि न्यू रामनगर स्टोन क्रशर पर 8517 टन अवैध भंडारण पाया गया। इस पर 1362720 जुर्माना लगाया गया। वहीं अशोक स्टोन क्रशर पर 928.25 टन अवैध भण्डारण पाए जाने पर 148520 रुपये जुर्माना लगाया गया। इसी तरह एबी स्क्रीनिंग प्लांट पर 3859200 जुर्माना लगाया गया। उन्होंने बताया कि टीम द्वारा स्टोन क्रशरो एवं उप खनिज के अवैध भंडारण के खिलाफ यह अभियान चलाया गया है। अवैध खनन किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा और अभियान आगे भी जारी रहेगा।

वही दबी जुबान में लाल कुआं एवं आसपास के क्षेत्र वासियों क्या कहना है कि कहीं यह कार्यवाही केवल खानापूर्ति तक ही सीमित रहेगी क्योंकि अभी कुछ ही समय पूर्व लाल कुआं बहुचर्चित विवादित स्टोन क्रेशर पर गहरे गहरे गड्ढों की जांच केवल खानापूर्ति तक ही सीमित रही लाल कुआं एवं आसपास के क्षेत्रों में लगे स्टोन क्रेशरो पर भी खनन विभाग के द्वारा कोई उचित कार्रवाई होगी यह सोचनीय प्रश्न है

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें
आँचल दुग्ध संघ मनाएगा डायमंड जुबली: हल्द्वानी में कल भव्य अधिवेशन
एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, 22 तोला सोने के जेवरात संग 02 शातिर चोर गिरफ्तार, लालकुआं और मुखानी के घरों में लगाई थी सेंध
“द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का भव्य विमोचन, युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने समाज सेवा हेतु समर्पित की पुस्तक आय का हिस्सा
नैनीताल आँचल दुग्ध संघ ने मक्खन, घी और पनीर समेत कई उत्पादों के दाम घटाकर दी राहत
पटवारी का नाम आने पर मचा बवाल, आत्महत्या मामले में हंगामा,ग्रामीणों ने शव के साथ किया कोतवाली घेराव, मुकदमा दर्ज होने और पूछताछ की वीडियो कॉल दिखाने के बाद माने.