बड़ी खबर👉 नगर निगम एवं निर्वाचन आयोग की संयुक्त टीम जब पहुंची नेताओं के पोस्टर हटाने तो पोस्टर के नीचे मिले देसी विदशी शराब के पव्वे

ख़बर शेयर करें

अजय अनेजा 👉 एडिटर इन चीफ 👉 हल्द्वानी 19 अप्रैल को लोकसभा के चुनाव होने हैं और आचार संहिता भी लागू है। जिसके चलते नगर निगम और निर्वाचन की टीम शहर में जगह-जगह पोस्टर निकालने का काम कर रही है। नगर निगम और निर्वाचन की टीम ने रविवार दोपहर जैसे ही रामपुर रोड में सुशीला तिवारी अस्पताल के पास से खाने के ठेले के बगल से नेताजी का पोस्टर फाड़ा, उसकी ओट में छुपा शराब का जखीरा अधिकारियों की नजर में आ गया।
वैसे तो यह काम नैनीताल पुलिस का है लेकिन आचार संहिता के चलते यह काम निर्वाचन टीम और नगर निगम की टीम ने किया है। ठेले में कट्टों में छुपाए देशी और अंग्रेजी शराब के कई अध्धे और पव्वे जब्त कर लिए। जिस चाय नाश्ते के ठेले में ये सारा गोरखधंधा चल रहा था, उसके ऊपर नेताजी का पोस्टर लगा था। मानो शातिर व्यापारी आम जनता से कह रहा हो कि मेरे ऊपर नेताजी का हाथ है, शिकायत कर भी लोगे तो भी मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा।

Ad