बड़ी खबर👉 तेजतर्रार सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह एवं स्वास्थ्य विभाग ने संयुक्त रूप से छापामार कार्यवाही के दौरान अवैध रूप से चल रहे झोलाछाप क्लीनिक पर 50 हजार रुपए जुर्माना लगाते हुए की यह कार्यवाही

ब्यूरो चीफ -अजय अनेजा
हल्द्वानी। यहां आम का बगीचा गौजाजाली में अवैध क्लीनिक चलाये जाने पर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने गम्भीरता सेे लिया है। जिलाधिकारी के निर्देशन में सोमवार को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रश्मि पंत, सिटी मजिस्टेट ऋचा सिंह, डा0 राहुल लस्पाल एवं पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी की गई।

छापेमारी के दौरान टीम द्वारा अवैध रूप से चल रहे क्लीनिक पर सीलबंद की कार्यवाही के साथ ही क्लीनिक पर पाये गये बायो मेडिकल वेस्ट पर लगाया 50 हजार का लगाया जुर्माना ।* • सिटी मजिस्टेट ऋचा सिंह ने कहा कि क्लीनिक की संचालिका शाकिरा उर्फ ममता द्वारा आम का बगीचा गौजाजाली मे अवैध रूप से क्लीनिक चलाया जा रहा था।
उन्होंने बताया छापेमारी में 17 दवाओं के पैकेट के साथ ही अन्य सामग्री सीलबन्द की गई तथा अवैध क्लीनिक को मौके पर ही सीलबन्द कर दिया गया। उन्होंने बताया कि अवैध क्लीनिक में पाये गये बायो मेडिकल वेस्ट पर 50 हजार का जुर्माने के साथ ही अन्य विधिक कार्यवाही हेतु थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि शहर मे जहां भी अवैध क्लीनिक संचालित हो रहे उनके खिलाफ भविष्य में कठोर कार्यवाही की जायेगी।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें
आँचल दुग्ध संघ में 79वें आज़ादी के जश्न में कुमाऊँनी गीतों की गूंज, नन्हे-मुन्नों व देशभक्ति में रंगे प्रतिभागियों का सम्मान
पांच जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण के मामले में नया मोड़: वीडियो जारी कर कहा की अपनी मर्जी से गए हैं घूमने के लिए
सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया: सीईओ अजय गुप्ता ने किया ध्वजारोहण..
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में सनसनीखेज बालक हत्या के खुलासे के बाद अब हत्या में प्रयुक्त हथियार भी हुआ बरामद..
उत्तरकाशी की धराली भीषण आपदा में मृतकों को हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश एवं कांग्रेसजनों ने दी श्रद्धांजलि।