बड़ी खबर 👉 शिक्षा के क्षेत्र में प्रसिद्ध चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल में इंट्रेक्ट क्लब के 13 वें अधिस्थापना समारोह में आईटीबीपी के कमांडेंट अनिल बिष्ट ने समाजसेवा को लेकर कहीं यह बड़ी बात

ख़बर शेयर करें

अजय अनेजा 👉 एडिटर इन चीफ 👉 लालकुआं 👉 हल्दुचौड़ 👉लालकुआं। यहां चिल्ड्रंस एकैडमी में रोटरी क्लब द्वारा आयोजित इंट्रेक्ट क्लब का 13 वां अधिस्थापना समारोह रंगारंग कार्यक्रमों के बीच संपन्न हुआ, इस अवसर पर नवनियुक्त पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाने के साथ-साथ उन्हें उनके कार्यों के संबंध में संक्षेप में जानकारी दी गई।गोपीपुरम, हल्दूचौड़ स्थित चिल्ड्रंस एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रोटरी क्लब के अन्तर्गत इंट्रेक्ट क्लब आफ चिल्ड्रंस एकेडमी के अधिस्थापना समारोह में पूर्व पदाधिकारियों ने अपना कार्यभार नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सौंपते हुए नए पदाधिकारियों से और बेहतर कार्य करने की अपेक्षा की। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे भारत तिब्बत सीमा पुलिस की 34 वीं बटालियन के कमांडेंट अनिल बिष्ट ने कहा कि इंट्रेक्ट क्लब की प्रक्रिया एवं कार्य उक्त बच्चों को भविष्य का बेहतर नागरिक बनाने की ओर अच्छा कदम है, इससे जहां बच्चों में कुछ कर गुजरने का जज्बा पैदा होता है, वही समाज के प्रति अपने दायित्व की भी जानकारी मिलती है, उन्होंने रोटरी क्लब और विद्यालय परिवार द्वारा किए जा रहे उक्त सराहनीय कार्य की प्रशंसा की।रोटेरियन श्रीष पाठक ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुवे इंट्रेक्ट क्लब के उद्देश्य एवं कार्यों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने भव्य रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब वाह वाही लूटी।इससे पूर्व मुख्य अतिथि एवं रोटरी के पदाधिकारियों ने नवनिर्वाचित इंट्रेक्ट क्लब के पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का शुभारंभ परंपरागत मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि रोटरी क्लब अध्यक्ष अनिल कर्नाटक, रोटेरियन मनोज साह, एलएन भट्ट, प्रवींद्र रौतेला, सुनील जोशी, प्रियांशी पाठक, बसंत रावत ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी, इस मौके पर इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष मीना रावत, नीलम शर्मा, कविता पाठक, विद्यालय की प्रधानाचार्या मोनिका जोशी, एडमिनिस्टर रेनू मिश्रा समेत समस्त विद्यालय उपस्थित रहा।

Ad
Ad