बड़ी खबर: द मेडिसिटी हॉस्पिटल पर लापरवाही का आरोप, इलाज के दौरान मोबाइल कारोबारी की मौत।: स्वास्थ्य विभाग सोया गहरी नींद
ब्यूरो चीफ अजय अनेजा रिपोर्टर विपुल कुमार
रुद्रपुर। इलाज में लापरवाही और मौत के आरोपों से घिरे द मेडिसिटी हॉस्पिटल में आज एक बार फिर लापरवाही से मौत हो गई। सागर मोबाइल के स्वामी सुरेश की आज अचानक हालत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें रुद्रपुर के द मेडिसिटी हॉस्पिटल लाया गया जहां उपचार में की गई लापरवाही के बाद उनकी मौत हो गई।
आपको बता दें कि द मेडिसिटी हॉस्पिटल पर लापरवाही के आरोप लगने कोई नई बात नहीं है। इस बार द मेडिसिटी हॉस्पिटल के चिकित्सक पर उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगा है मृतक सुरेश के परिजनों ने अस्पताल में आक्रोश जाहिर करते हुए लापरवाही का आरोप लगाया जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
गदरपुर के रहने वाले सुरेश की अचानक तबीयत खराब हो गई थी जिसके बाद उन्हें द मेडिसिटी हॉस्पिटल लाया गया था परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर द्वारा इलाज में लापरवाही बरतने और स्वास्थ्य खराब होने पर मौके से भाग जाने के बाद सुरेश की मौत हो गई।
परिजनों के आरोप पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली। वही जानकारी के अनुसार मृतक के परिजनों के द्वारा पुलिस को तहरीर भी दी जा रही है।
इस दौरान मौके पर सुशील गावा, संजय जुनेजा, अजय गाबा, मिंटू गुंबर, राजकुमार बठला, अभिषेक गुंबर, मिनी गुंबर, राजीव गगनेजा, रोहित सुदामा मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें