बड़ी खबर: लिफाफा गैंग और दिनदहाड़े चोरी करने वाला गिरोह पकड़ा, नैनीताल पुलिस का बड़ा खुलासा…

रिपोर्टर – अंजली पंत
स्थान – हल्द्वानी
नैनीताल पुलिस ने एक बार फिर अपराधियों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए दो अलग-अलग घटनाओं का खुलासा कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों में कुख्यात लिफाफा गैंग के तीन सदस्य और लालकुआं में सक्रिय चोरी गिरोह के दो आरोपी शामिल हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने प्रेस वार्ता कर इस कार्रवाई की जानकारी दी।
हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने शाहजहांपुर के रहने वाले लिफाफा गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये लोग रोडवेज और रेलवे स्टेशन के आसपास बाहर जाने वाले यात्रियों को निशाना बनाते थे। गिरोह के सदस्य पहले भोलेभाले मुसाफिरों से दोस्ती कर उनका भरोसा जीतते, फिर बहाने से उनका नकद पैसा और जेवरात एक लिफाफे में रखवा लेते थे। मौका पाते ही असली लिफाफा बदलकर नकली थमा देते और मौके से रफूचक्कर हो जाते थे। कई शिकायतों के बाद कोतवाली पुलिस ने जाल बिछाकर इनको गिरफ्तार किया।वहीं लालकुआं पुलिस ने दिनदहाड़े चोरी करने वाले गिरोह के दो शातिरों को भी गिरफ्तार किया है। ये लोग पहले घरों की रेकी करते, ताले बंद होने पर मौका देखते ही दरवाजा तोड़कर नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर देते थे। लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं से इलाके में दहशत का माहौल था, जिसे देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया।एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि पकड़े गए सभी पांच आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया है, जहां से सभी को जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। पुलिस टीम को इस सफलता के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बधाई दी और कहा कि अपराधियों पर इसी तरह शिकंजा कसना जारी रहेगा।
बाइट -प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें