बड़ी खबर: पूर्व कैबिनेट मंत्री फिर आए फॉर्म में कहा व्यापारियों के साथ अन्याय नहीं सहूंगा
अजय अनेजा
किच्छा। व्यापारी नेता गुलशन सिंधी पर जानलेवा हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी और सीओ, कोतवाल को हटाए जाने की मांग को लेकर सोमवार को व्यापारियों का पारा चढ़ गया। लालपुर, नगला और किच्छा के व्यापारियों ने विधायक तिलकराज बेहड़ की अगुवाई में कोतवाली गेट पर चार घंटे तक धरना दिया। कोतवाली में दिनभर हंगामे की स्थिति बनी रही। चार दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी के एसएसपी के आश्वासन पर शाम चार बजे धरना खत्म किया गया।सोमवार 11 बजे बड़ी संख्या में कांग्रेसी और व्यापारी कोतवाली पहुंच गए। दोपहर लगभग 12 बजे विधायक तिलकराज बेहड़ भी वहां पहुंचे। लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने आरोप लगाया कि रविवार रात सीओ ने पीड़ित परिवार के बच्चों के साथ अभद्रता की है। एसएसआई जब विधायक बेहड़ से वार्ता करने पहुंचे तो प्रदर्शकारी एसएसपी को बुलाने पर अड़ गए। इसके बाद एएसपी क्राइम हरीश वर्मा वहां पहुंचे और मौके पर पहुंचे। उन्होंने एसएसपी से बेहड़ की वार्ता करवाई। विधायक ने बताया कि एसएसपी ने चार दिनों में कार्रवाई का आश्वासन दिया है
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें