बड़ी खबर :यहां पेट्रोल पंपों में हो रहा है गोलमाल क्यों खामोश बैठा है जिला प्रशासन एवं पेट्रोलियम विभाग

ख़बर शेयर करें

अजय अनेजा

लालकुआं हल्द्वानी -लालकुआं हल्दुचौङ एवं आसपास के क्षेत्रों में बने हुए अनेक पेट्रोल पंपों पर गोलमाल होने की जानकारी मिल रही है वहीं कई उपभोक्ताओं के द्वारा समय-समय पर इसकी शिकायत जिला प्रशासन एवं पेट्रोलियम विभाग से की जा चुकी है अभी कुछ समय पूर्व ही कुछ वाहन स्वामियों का तो पेट्रोल पंप स्वामियों से विवाद भी हो चुका है तेल कम देने को लेकर।

लेकिन पेट्रोलियम विभाग एवं जिला प्रशासन के द्वारा जांच के नाम पर केवल खानापूर्ति की जाती है जिसका नुकसान वाहन स्वामियों को उठाना पड़ता है

सूत्रों से एवं कुछ उपभोक्ताओं से यह भी पता चला है की लालकुआं हल्दुचौङ नगला एवं आसपास के क्षेत्रों में स्थित पेट्रोल पंपों पर जब भी तेल डलवाने जाओ तो या तो तेल कम डाला जाता है या ऐसा प्रतीत होता है कि पेट्रोल पंप स्वामियों के द्वारा मिलावटी तेल दिया जा रहा है जिससे गाड़ियों के इंजन सीज होने का खतरा बना रहता है समझ में नहीं आता जिला प्रशासन एवं पेट्रोलियम विभाग समय-समय पर इन पेट्रोल पंपों की जांच क्यों नहीं करता है क्यों खामोश होकर मुक दर्शक बना रहता है जिसका खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ता है आखिर किसके संरक्षण में चल रहा है यह तेल मैं गोलमाल का कारोबार

Ad
Ad