बड़ी खबर:29 दिन में टूटेगा रेलवे का अतिक्रमण

ख़बर शेयर करें
छायाचित्र कॉपी

अजय अनेजा-

हल्द्वानी। रेलवे ने अपनी भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए जिलाधिकारी को मास्टर प्लान सौंप दिया है। 28 दिन तक लगातार अतिक्रमण तोड़ने का अभियान चलेगा, जबकि दो दिन रिजर्व में रखे गए हैं। रेलवे ने जिला प्रशासन से फोर्स भी मांगी है। अब जिला प्रशासन को तय करना है कि कब से अतिक्रमण तोड़ा जाएगा। इसे लेकर डीएम जल्द ही रेलवे और पुलिस के साथ बैठक करने जा रहे हैं।रेलवे की ओर से जिलाधिकारी

धीराज गर्ब्याल को मंगलवार को मास्टर प्लान सौंपा गया है। मास्टर प्लान में रेलवे ने अतिक्रमण तोड़ने के लिए वह कितने कर्मचारी लगाएगा, जेसीबी, रेलवे पुलिस फोर्स लगाएगा, इसकी जानकारी दी है। साथ ही यह भी बताया है कि किस दिन कितना वर्ग मीटर अतिक्रमण तोड़ा जाएगा। रेलवे ने अतिक्रमण तोड़ने के प्लान में दो दिन रिजर्व में रखे हैं। अतिक्रमण सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक तोड़ा जाएगा। तीन दिन लगातार मुनादी कराई जाएगी।रेलवे ने अतिक्रमण की जद में आने वाली सरकारी संपत्ति, निजी संपत्ति, धार्मिक स्थल की सूची भी जिला प्रशासन को सौंपी है। जिला प्रशासन से फोर्स और मजिस्ट्रेट भी मांगे गए हैं। हालांकि अभियान कब से शुरू किया जाए, फोर्स कहां-कहां से मंगानी है, क्या-क्या तैयारी करनी है, यह आगामी बैठक में तय किया जाएगा। डीएम जल्द ही रेलवे, प्रशासन, पुलिस के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर सकते हैं।

रेलवे के प्लान के मुताबिक किस दिन टूटेगा कितना अतिक्रमण पहले दिन 5850 वर्ग मीटर, दूसरे दिन 9800, तीसरे दिन 10656, चौथे दिन 13100, पांचवें दिन 13100, छठे दिन 13300, सातवें दिन 12800, आठवें दिन 12250, नवें दिन 12350, दसवें दिन 12680, ग्यारहवें दिन 12000, बारहवें दिन 11680 वर्गमीटर अतिक्रमण तोड़ा जाएगा। 13वें से 27 वें दिन तक रोजाना 11600 वर्ग मीटर अतिक्रमण तोड़ा जाएगा। 28वें दिन 4350 वर्ग मीटर अतिक्रमण ध्वस्त होगा। 29वें और 30वें दिन को रिजर्व में रखा गया है। अगर उसके बाद भी अतिक्रमण बचता है तो इन दो दिनों में तोड़ा जाएगा।

Ad
Ad