(बड़ी खबर) हल्द्वानी आरटीओ कार्यालय के बाहर अवैध रूप से बने दलालों के अड्डे पर चला बुलडोजर, जाने पूरा मामला

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के आरटीओ कार्यालय में छापामारी के बाद जहां आरटीओ कार्यालय के बाहर अवैध रूप से बने दलालों के अड्डे के अलावा कब्जा कर बनाए गए टीन सेट और कच्चे निर्माण को जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त कर दिया।

संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी ने बताया कि इनके द्वारा अवैध रूप से आरटीओ कार्यालय के बाहर दीवार पर लगी भूमि पर कब्जा कर अवैध रूप से निर्माण टीन और कच्चे निर्माण तैयार किए गए थे जिनको जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त कर दिया गया है अब उस स्थान को पार्किंग बनाया जाएगा।

बता दें कि कुमाऊं कमिश्नर ने सोमवार को आरटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। कार्यालय में आरटीओ (प्रशासन) के न मिलने पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। कमिश्नर ने आरटीओ कार्यालय परिसर के बाहर शराब की बोतल मिलने, पेड़ों पर कपड़े सुखाने और गंदगी देख नाराजगी जताई। निरीक्षण में कार्यालय के पास रेस्टोरेंट में शराब की बोतलें मिलीं। जिस पर कुमाऊं कमिश्नर ने गहरी नाराजगी व्यक्त की थी।

स्रोत इंटरनेट मीडिया

Ad
Ad